वृष- आज अत्याधिक विचारों से मानसिक थकावट अनुभव करेंगे. मन में क्रोध की भावना रहेगी, जिसे दूर करने के प्रयास से अनिष्ट से बच सकेंगे. चोरी,अनैतिक कृत्यों से, निषेधात्मक कार्यों तथा नकारात्मक विचारों से दूर रहें. वाणी पर संयम रखें।परिवार में किसी के विवाह होने की संभावना है. खर्च में वृद्धि होने के कारण हाथ तंग रहेगा.
संबंधित खबर
और खबरें