वृष- आज के दिन वृष राशि के लोगों को उनके कार्य में सफलता मिलेगी. लेकिन किसी से अधिक विवाद न करें और बोलने से पहले शब्दों को तोलमोल लें. बात बढ़ाने से बचें और बात बढ़ रही हो तो मामले को वहीं शांत कर लें. धार्मिक कार्य में खर्च हो सकता है. पारिवारिक वातावरण बिगड़ सकता है. कार्य में असफलता मन में असंतोष तथा निराशा जगाएगी इसलिए स्वास्थ्य के प्रति ध्यान दें. निर्णयशक्ति का अभाव होगा. किसी बड़े से परामर्श लेकर आगे बढ़ें.
संबंधित खबर
और खबरें