August 2024 Vrishabh Monthly Horoscope: वृषभ राशि वालों के लिए कैसा बीतेगा अगस्त माह, देखें शुभ रंग, तारीख

Masik Vrishabh Rashifal August 2024: अगस्त माह कि शुरुआत हो चुकी है. वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा ये माह. आइए जानें

By Shaurya Punj | August 1, 2024 1:11 PM
feature

August 2024 Vrishabh Monthly Horoscope: वृष राशि वालों के लिए ये माह (मासिक राशिफल अगस्त 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा से वृष राशि का मासिक राशिफल.


सभी लोग जानना चाहते हैं कि अगस्त का महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा,मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं.जाने ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है .

पारिवारिक जीवन

वृष राशि के लिए अगस्त का महीना उत्तम रहेगा. आपके चन्द्र कुंडली के पहले भाव में गुरु के साथ मंगल बैठे है. चौथे भाव में शुक्र बुध के साथ बैठे है. जिसे परिवार में एकता कायम रहेगा. एक दूसरे के प्रति प्रेम सम्बन्ध अनुकूल रहेगा चौथे भाव में शुक्र रहने के कारण वाहन का सुख मिलेगा. संपत्ति का खरीदारी हो सकता है 25 जुलाई के पहले परिवार में मांगलिक कार्य होंगे पारिवारिक सुख मिलेगा. 16 अगस्त को सूर्य चौथे भाव में आयेगे जिसे समाज में पद प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा राजनितिक क्षेत्र बहुत ही मजबूत बनेगा सताधारी लोगो के साथ रिश्ता मजबूत बनेगा.

व्यापार तथा नौकरी

व्यापार करने वाले के लिए इस माह भरपूर लाभ मिलेगा. आपके व्यापार के स्वामी केंद्र में गुरु के साथ मंगल बैठे हैं. व्यापार में खूब उन्नति करेगे बीच -बीच में समस्या बनेगा. लेकिन आप संभल जायेगे बिजनेस में बकाया पैसा मिलेगा. जिसे आपका आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत बनेगा. सरकारी क्षेत्र में कांट्रेक्ट का काम कर रहे है. उनको नए कार्य मिलेगा आपको रुका हुआ पैसा भी वापस मिलेगा. नौकरी करने वाले को उत्तम रहने वाला है. आपके दशम भाव में वक्री शनि नौकरी में उन्नति देंगे कार्य करने में मन लगेगा अधिकारी के साथ रिश्ता मधुर बनेगा.

शिक्षा तथा करियर

विधार्थियो को लाभ होगा अपने पढाई में ध्यान देना पड़ेगा तभी आपको लाभ मिल सकता है. आप पूर्ण विश्वास के साथ अपना पढाई पर फोकस करे इधर उधर के बात पर पर ध्यान नहीं दे. कई प्रकार की चुनौती का सामना करना पड़ेगा. इस माह का मेहनत आपके पढाई में आगे लाभ मिलेगा. नए नए विषयों को समझने की कोशिश करे करियर में आप उन्नति करेंगे. 22 अगस्त के बाद करियर में पद प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा करियर के स्वामी तीसरे भाव में है, जिसे करियर में सफलता मिलेगी नए नौकरी की खोज में है उनको प्रसन्नता मिलेगी.

प्रेम जीवन


प्रेम सम्बन्ध इस माह माह आपके लिए मिला -जुला रहने वाला है. आपके प्रेम सम्बन्ध के भाव में केतु बैठे है प्रेमी के साथ समझदारी के साथ रहे, इस समय बेवजह के प्रेमी के उपर शंका बनेगी. अगर आप दोनों मिलकर नहीं रहे आपका रिश्ता टूट सकता है. प्रेमी के साथ विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है या रिश्ता तय भी हो सकता है. 25 अगस्त के बाद प्रेम सम्बन्ध और मजबूत बनेगा. इस माह दाम्पत्य जीवन में कलेश बनेगा. लेकिन आप दोनों बात -चीत करते समय सावधानी रखें. रिश्ता में मधुरता बनेगी गुरु महराज की दृष्टि के कारण आपके रिश्ते को मजबूती प्रदान करेंगे.

स्वास्थ्य


स्वस्थ्य ठीक रहेगा पुराने बीमारी बना हुआ था. उसमे आपको राहत मिलेगा.इस माह आपकों आंख की समस्या बनेगी ,नीद कम लगेगा ,इस माह क्रोध पर नियंत्रण रखे, खान -पान समय से करे, अपना स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना पड़ेगा. मानसिक रूप से आप स्वस्थ्य रहेंगे.

लकी नंबर: 5
लकी कलर: हरा

उपाय


प्रत्येक दिन भगवान शंकर का पूजन करे भोलेनाथ को सफेद चन्दन का लेप लगाए.

गणेश जी का पूजन करे तथा गणेश मंत्र का जाप करे .

जन्मकुंडली से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version