August 2025 Grah Gochar: इन 5 राशियों के लिए बज सकती है खतरे की घंटी, ग्रह कर रहे हैं षड्यंत्र

August 2025 Grah Gochar: अगस्त 2025 का महीना ग्रह-नक्षत्रों की दृष्टि से बेहद खास होने वाला है. सूर्य, मंगल, केतु और राहु जैसे ग्रह मिलकर कुछ ऐसा योग बना रहे हैं, जो पांच राशियों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. जानिए किन राशियों को इस दौरान सतर्क रहना चाहिए.

By Shaurya Punj | July 30, 2025 10:51 AM
an image

August 2025 Grah Gochar: अगस्त का महीना ग्रह-नक्षत्रों की दृष्टि से काफी हलचल भरा रहने वाला है.इस दौरान सूर्य के सिंह राशि में प्रवेश करने से, वहां पहले से स्थित केतु के साथ ग्रहण योग बनेगा.वहीं मंगल का कन्या राशि में गोचर और शनि से टकराव की स्थिति, कुछ राशियों के लिए तनावपूर्ण समय का संकेत दे रही है.दूसरी ओर, कुंभ राशि में स्थित राहु, सूर्य और मंगल दोनों के साथ अशुभ योग बनाएगा, जिसका सीधा असर जीवन के कई क्षेत्रों पर दिख सकता है.

इन ज्योतिषीय बदलावों से कुछ राशियों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.आइए जानते हैं अगस्त 2025 में किन 5 राशियों के लिए समय थोड़ा कठिन हो सकता है:

मेष राशि

इस महीने मेष राशि के जातकों के लिए स्थितियां कुछ उलझी हुई रह सकती हैं.वित्तीय मामलों में दबाव बढ़ेगा, इसलिए खर्चों पर नियंत्रण रखना जरूरी होगा.कार्यस्थल पर तनाव और परिवार में कहासुनी की स्थिति बन सकती है.हालांकि आपका आत्मविश्वास मजबूत रहेगा, जिससे आप मुश्किलों से बाहर निकल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सुबह सवेरे करें ये 5 शुभ काम, जीवन में कभी नहीं होगी पैसे की कमी

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए अगस्त भावनात्मक उतार-चढ़ाव से भरा रह सकता है.पुराने रिश्ते या यादें मन को विचलित कर सकती हैं.त्वचा संबंधी समस्याएं परेशान कर सकती हैं, इसलिए स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें.अनावश्यक खर्चों से बचने की सलाह है.

कन्या राशि

कन्या राशि वालों को इस महीने निर्णय लेने में अत्यधिक सतर्कता बरतनी होगी.विशेष रूप से यात्रा या धन संबंधी फैसले सोच-समझकर लें.किसी को उधार न दें.कार्य में अपेक्षित सफलता न मिलने से निराशा हो सकती है, लेकिन यह समय स्वयं को निखारने के लिए उपयुक्त है.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों को इस माह रिश्तों और सेहत दोनों मोर्चों पर सावधानी रखनी होगी.खासकर विवाहित लोगों को तनाव का सामना करना पड़ सकता है.मानसिक थकान और सिरदर्द जैसी समस्याएं उभर सकती हैं.खर्चों पर नियंत्रण रखें और पारिवारिक संवाद में धैर्य रखें.

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए अगस्त का महीना सावधानी से चलने का है.कार्यक्षेत्र और घर दोनों जगह कोई भी फैसला गुस्से या जल्दबाज़ी में न लें.विवादों से बचें और संयम बनाए रखें.यदि त्वचा संबंधी कोई परेशानी हो तो तुरंत चिकित्सकीय सलाह लें.

अगर आप अपनी व्यक्तिगत कुंडली, वास्तु सलाह या रत्न सुझाव प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें:

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
(ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ)
8080426594 / 9545290847

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version