Delhi CM Rekha Gupta Grah Nakshatra: दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों के 11 दिन बाद, मुख्यमंत्री के चयन को लेकर चल रहा अनिश्चितता का दौर बुधवार, 19 फरवरी को समाप्त हो गया. शालीमार बाग से पहली बार विधायक बनीं रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त की गई हैं. वह आज दोपहर रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. इससे पहले, आइए जानें ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से रेखा गुप्ता के ग्रह गोचर कैसे चल रहे हैं.
ज्योतिष के अनुसार, शपथ ग्रहण का समय शुभ रहेगा
भाजपा सरकार ने एक मजबूत प्रशासन की स्थापना के लिए शपथ ग्रहण समारोह को सही समय पर आयोजित करने की योजना बनाई थी. इस संदर्भ में, शपथ ग्रहण का कार्यक्रम 20 फरवरी को दोपहर 12:35 बजे निर्धारित किया गया है, जो ज्योतिषाचार्य के अनुसार काफी शुभ है. इससे पहले यह कार्यक्रम शाम 4:30 बजे के लिए तय किया गया था.
Delhi CM Rekha Gupta: रेखा गुप्ता का शपथग्रहण आज, पीएम मोदी सहित कई बड़े नेता होंगे शामिल
सरकार को मिलेगी मजबूती
जब सरकार शपथ लेगी, उस समय वृषभ लग्न में मृगशिरा नक्षत्र और चंद्रमा विशाखा नक्षत्र में उपस्थित होंगे. विशाखा नक्षत्र को बृहस्पति का नक्षत्र माना जाता है, जो अत्यंत शुभ होता है, और यह दिन गुरुवार का है. दशम भाव में सूर्य और शनि की उपस्थिति सरकार को मजबूती प्रदान करती है और जनता का सहयोग भी सुनिश्चित करती है. दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी बुध का यहां होना यह संकेत करता है कि सरकार विद्यार्थियों, बच्चों, बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए सकारात्मक कदम उठा सकती है. बृहस्पति का लग्न में होना शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति का संकेत देता है, जबकि शुक्र का उच्च में होकर 11वें भाव में जाना यह दर्शाता है कि महत्वपूर्ण कार्य किए जा सकते हैं.
सरकार को मिलेगा फायदा
बृहस्पति लग्न में चंद्रमा के नक्षत्र में स्थित हैं, जबकि चंद्रमा सप्तम भाव में बृहस्पति के नक्षत्र में है. इस प्रकार, चंद्रमा और बृहस्पति के नक्षत्रों का परिवर्तन सरकार को धार्मिक कार्यों के साथ-साथ उचित निर्णय लेने में सहायता प्रदान करेगा. हालांकि, लग्नेश के साथ-साथ छठे भाव के स्वामी शुक्र भी 11वें भाव में राहु के साथ उपस्थित हैं. इससे सरकार को स्थिरता और लाभ प्राप्त होगा, लेकिन विरोधी बार-बार चुनौती पेश करेंगे. फिर भी, राहु की स्थिति और अन्य ग्रहों की स्थिति के कारण सरकार उस दबाव से उबरने में सक्षम होगी.