होने वाला है द्विद्वादश राजयोग का निर्माण, इन राशियों के जीवन में आएगा शुभ समय
Dwadash Rajyog 2025: इस समय सूर्य अपने पुत्र शनि की राशि कुंभ में स्थित हैं. इसी समय, वह यम के साथ द्विद्वादश योग का निर्माण कर रहे हैं.आइए जानें इससे किन राशियों को शुभ फल मिलेगा.
By Shaurya Punj | February 20, 2025 11:04 AM
Dwadash Rajyog 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है और इसे पिता तथा आत्मा का प्रतीक माना जाता है. इस प्रकार, सूर्य की स्थिति में परिवर्तन का प्रभाव कुछ राशियों के जीवन पर किसी न किसी रूप में अवश्य पड़ता है. वर्तमान में सूर्य अपने पुत्र शनि की राशि कुंभ में स्थित है. इसके साथ ही, वह यम के साथ द्विद्वादश योग का निर्माण कर रहे हैं. इस स्थिति में इन तीन राशियों को विशेष लाभ प्राप्त हो सकता है. आइए, इन भाग्यशाली राशियों के बारे में जानें.
कब बनने वाला है द्विद्वादश राजयोग
आज 20 फरवरी को रात 10:25 बजे सूर्य और यम एक-दूसरे से 30 डिग्री के कोण पर स्थित होंगे। इस स्थिति में द्विद्वादश योग का निर्माण हो रहा है.
वृषभ राशि
सूर्य यम के साथ द्विद्वादश योग का निर्माण कर रहे हैं, जिससे शुभ संकेत मिल रहे हैं. जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होगा. लंबे समय से रुके हुए कार्य संपन्न होंगे. संपत्ति, आवास और वाहन की खरीदारी का अवसर प्राप्त हो सकता है. नौकरी में नए अवसरों की प्राप्ति हो सकती है. स्वास्थ्य की स्थिति संतोषजनक रहेगी. संतान की ओर से कोई सकारात्मक समाचार मिल सकता है.
मीन राशि
सूर्य और यम का द्विद्वादश योग जातकों के लिए अत्यधिक लाभकारी सिद्ध हो सकता है. व्यापार में नए अनुबंध, समझौते या कई नए प्रोजेक्ट्स की संभावना है. नौकरीपेशा व्यक्तियों को वेतन वृद्धि के साथ पदोन्नति का उपहार मिल सकता है. भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति हो सकती है. लंबे समय से रुके कार्य पूरे होंगे. समाज में प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
कुंभ राशि
सूर्य और यम का द्विद्वादश योग जातकों के लिए फलदायी साबित हो सकता है. सभी क्षेत्रों में सफलता की प्राप्ति हो सकती है. यात्रा पर जाने का अवसर मिल सकता है. समाज में मान-सम्मान में वृद्धि होगी. पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि संभव है.