मकर– आज होली के दिन क्रोध पर संयम रखें.परिवार के सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर अनबन रह सकती है.आपको अपने व्यवहार में बदलाव लाना होगा.आध्यात्मिक और धार्मिक चीजों की ओर अपनी रूचि बढ़ाए.बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करें. आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएं, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों. आज आप अपने चारों तरफ के लोगों के बर्ताव के चलते खीज महसूस करेंगे. अपने प्रिय को आज निराश न करें, क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. कामकाज में थोड़ी मुश्किल के बाद आपको दिन में कुछ अच्छा देखने को मिल सकता है. अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आखिरी वक्त पर टल सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें