Aaj Ka Makar/capricorn rashifal 07 April 2020: जानें व्यापार में विस्तार को लेकर क्या है विशेष सलाह
Aaj Ka Makar/capricorn rashifal 07 April 2020: जानिए अपना आज का राशिफल
By ThakurShaktilochan Sandilya | April 6, 2020 9:04 PM
मकर-आज आपके लिये काफी बेहतर साबित होने वाला है.कार्यक्षेत्र में हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी.नये प्रोजेक्ट में आपकी मेहनत को सराहा जायेगा.उच्च अधिकारियों से मान—सम्मान मिलने से मन में प्रसन्नता और मानसिक शांति प्राप्त होगी.व्यापार में विस्तार के लिए अभी आपको रुकना चाहिए.सही दिशा में प्रगति के लिए पहले कुछ समय स्वयं को दें.धन का निवेश सोच—समझकर करें. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे.