Aaj Ka Singh/Leo rashifal 07 April 2020: जानें कहां लेना पड़ सकता है तनाव
Aaj Ka Singh/Leo rashifal 07 April 2020: जानिए अपना आज का राशिफल
By ThakurShaktilochan Sandilya | April 6, 2020 9:18 PM
सिंह-आज आपके लिए सामान्य रहने वाला है.कार्यक्षेत्र में अथक परिश्रम करना पड़ सकता है.मानसिक रूप से हर स्थिति के लिये तैयार रहें. व्यापार में इस सप्ताह कई बार ऐसी स्थितियां बनेंगी जिसमें आपको तनाव लेना पड़ सकता है.धैर्य से काम लें.बड़े वाहन सम्भलकर चलायें.धन का लाभ आंशिक रहेगा.संतान से सहयोग मिलने पर मन में प्रसन्नता होगी.छात्रों को शिक्षा में उनकी मेहनत का सकारात्मक फल प्राप्त होगा.