वृषभ- आज आपका मन अनेक प्रकार की चिंताओं से घिरा रहेगा. स्वास्थ्य भी नरम- गरम रहेगा. विशेष रूप से आंख में तकलीफ होगी. स्नेहीजनों और परिवारजनों के साथ मनमुटाव के अवसर खड़े होने से मन में ग्लानि अनुभव होगा. आपके द्वारा अपनाए गए कार्य अधूरे रहेंगे. खर्च की मात्रा बढ़ेगी. उचित पारिश्रमिक न मिलने से मन में निराशा उत्पन्न होगा. अविचारी कदम या निर्णय से गलतफहमी खड़ी न हो इसका ध्यान रखें.
संबंधित खबर
और खबरें