Leo Weekly Horoscope 19 to 25 January 2025: सिंह राशि वालों के लिए जनवरी माह का दूसरा सप्ताह (साप्ताहिक राशिफल जनवरी 2025) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से से सिंह राशि का साप्ताहिक राशिफल.
सिंह साप्ताहिक राशिफल जनवरी 2025
सिंह- यह समय अपनी ऊर्जा और समय को अपने कार्यों को पूर्ण करने पर केंद्रित करने का है. कार्यस्थल पर, आवश्यकता पड़ने पर आपके करीबी सहयोगी आपकी सहायता के लिए आगे आएंगे. आप अपने लाभ को उचित तरीके से बढ़ाने के लिए नई तकनीकों को सीखने का प्रयास कर सकते हैं. ज्ञान और सीखने की आपकी आकांक्षा आपको पढ़ाई और सेमिनारों तथा प्रदर्शनियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी. आप में से कुछ लोग इस चुनौतीपूर्ण वातावरण में अपने अवसरों को सुधारने के लिए शॉर्ट टर्म कोर्स में भाग ले सकते हैं. रोमांस को सफल बनाने के लिए आपको अब गहन भावनाओं का सामना करना होगा. असमय खान-पान की आदतों के कारण छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याएं आपके कार्यक्रम को प्रभावित कर सकती हैं.
शुभ तिथियां: 19,22,24
शुभ रंग: हरा, पर्पल, लाल
लकी दिन: रविवार, मंगलवार, शनिवार
उपाय: प्राचीन पाठ आदित्य हृदयम का प्रतिदिन जाप करें.
सिंह राशि वालों का स्वभाव
सिंह राशि, राशि चक्र की पंचम राशि है जिसका स्वामी सूर्य है. सिंह राशि के जातकों का प्रेम गहन और समर्पित होता है. जन्म से ही इनमें नेतृत्व की विशेषता होती है. ये साहसी, दृढ़-निश्चयी और शाही स्वभाव के होते हैं. अपने हाव-भाव से ये दूसरों पर गहरा प्रभाव डालते हैं. इनका व्यक्तित्व अत्यंत ऊर्जावान और आकर्षक होता है. स्वभाव से ये अधिक बोलचाल वाले होते हैं, लेकिन अपने शब्दों का चयन समझदारी से करते हैं. अपने प्रियतम के लिए ये बेहद रोमांटिक साथी होते हैं.
सिंह राशि के जातकों की अनोखी शैली विपरीत लिंग के लोगों को बहुत आकर्षित करती है. मित्र के रूप में ये सच्चे और वफादार होते हैं. इनका जीने का तरीका एक राजा की तरह होता है. ये स्वभाव से ईमानदार होते हैं और दूसरों की सफलता से इन्हें जलन नहीं होती. इनकी अपेक्षाएँ अक्सर दूसरों की तुलना में स्वयं से अधिक होती हैं.
Aaj Ka Rashifal: करियर, प्यार और सेहत के मामले में कैसा रहेगा आपका दिन, देखें 6 अगस्त का राशि अनुसार भविष्यफल
राशि अनुसार अपना व्यक्तित्व और स्वभाव पहचानें
फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली: अपने भविष्य का स्वयं करें विश्लेषण
Kal Ka Rashifal: कल 6 अगस्त को किसके पूरे होंगे अटके काम, किसे मिलेगा प्रमोशन