तुला Libra- आज शारीरिक स्फूर्ति तथा मानसिक उल्लासित और चेतना शक्ति का आप में अभाव सा रहेगा. कार्य में सफलता प्राप्त होने में विलंब हो सकता है, इसलिए धैर्य का सहारा लीजिएगा. सामाजिक रूप से अपमान न हो इसका ध्यान रखें. धनहानि होने की संभावना है. कार्य सफलता न मिलने के कारण निराशा होगी. संतानों के विषय में चिंता सताएगी. प्रवास को संभवतः टाल दें.
संबंधित खबर
और खबरें