Libra Weekly Horoscope 9 to 15 December 2024: तुला राशि वालों के लिए दिसंबर माह का नया सप्ताह (साप्ताहिक राशिफल दिसंबर 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं “दैवज्ञ” ज्योतिषाचार्य डॉ श्रीपति त्रिपाठी से तुला राशि का साप्ताहिक राशिफल.
तुला- इस सप्ताह अधूरे पड़े काम पूरे होंगे.किसी रिश्तेदार का घर आना हो सकता है.अपने वरिष्ठों के साथ किसी भी तरह के विवाद से बचने की कोशिश करें. अपने प्रेमी या प्रेमिका को तोहफा देकर खुश करें, इससे रिश्तों में मजबूती आएगी.घर में कोई बड़ा जिद्दी स्वभाव दिखा सकता है.आंख मूंदकर किसी पर भी विश्वास मत कीजिए.
कैरियर/बिजनेस- व्यवसाय तेजी से विस्तार करेगा.इसके कारण आपकी कंपनी का टर्नओवर बढ़ेगा.आपका ग्राहक आधार भी मजबूत होगा.जमीन,मकान या अन्य अचल संपत्ति संबंधित कारोबार में जुड़े जातकों को काफी लाभ होने की संभावना है.आपको विरासती संपत्ति से अचानक आर्थिक लाभ होने की संभावना है.
रिलेशनशिप- प्रेम संबंधों में सुख शांति बनी रहने की संभावना है.यदि संबंधों में पहले से तनाव चल रहा है तो इस समय तनाव खत्म होने की संभावना है.बच्चों की तरफ से मान सम्मान एवं प्रेम मिलने की संभावना है.दोस्तों की तरफ से उपहार मिलने की संभावना है.वैवाहिक जीवन में जीवन साथी के साथ संबंध मजबूत होंगे एवं आपसी समझ बढ़ेगी.
हेल्थ- इस सप्ताह खान-पान पर संयम रखें.यात्रा के दौरान चोटिल हो सकते हैं.घूमने की योजना पर विचार कर लें.नींद सुखद लगेगी.अत्यधिक मसालेदार खाने से बचें.आंतों में समस्या हो सकती है.अत्यधिक भागदौड़ होने के कारण आपको थकावट का अनुभव हो सकता है जिस कारण आपका मन भी उचाट रह सकता है इसलिए काम के दौरान अपनी सेहत की अवहेलना न करें.
लकी डेट– 10,11,12
लकी कलर- गुलाबी, पीला , लाल
लकी दिन– सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी– आपको चाहिए कि छोटी छोटी बातों पर झगड़ें और विवाद करने से बचें.किसी भी मामले को लेकर जिद न करें क्योंकि आपकी जिद संबंधों में दरार का कारण बन सकती है.
उपाय– अपने कार्य क्षेत्र में धन लाभ एवं निरंतर सफलता प्राप्त करने के लिए घर में बनने वाली पहली 3 रोटी गाय,कुत्ते और पक्षियों ( कौओं ) के लिए निकाल कर उन्हें घी और हल्का मीठा लगाकर लगाकर देने से सदैव लाभ ही लाभ की प्राप्ति होती है . बुधवार को गाय को हरी सब्जी ध्चारा एवं गुरुवार को प्रातः तुलसी में थोडा कच्चा दूध डालने से भी उस घर में हमेशा सम्रद्धि बनी रहती है.
Aaj Ka Rashifal: करियर, प्यार और सेहत के मामले में कैसा रहेगा आपका दिन, देखें 6 अगस्त का राशि अनुसार भविष्यफल
राशि अनुसार अपना व्यक्तित्व और स्वभाव पहचानें
फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली: अपने भविष्य का स्वयं करें विश्लेषण
Kal Ka Rashifal: कल 6 अगस्त को किसके पूरे होंगे अटके काम, किसे मिलेगा प्रमोशन