मेष से मीन राशि वाले जानें कैसे करें महाशिवरात्रि पूजा, विधि मंत्र, उपाय

Mahashivratri Puja vidhi Zodiac Sign Mesh To Meen: महाशिवरात्रि 18 फरवरी को है. इस दिन अपनी राशि अनुसार भगवान शिव की पूजा कैसे करें? ज्योतिषाचार्य डॉ.एन.के.बेरा से जानिए आसान विधि, मंत्र और उपाय.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2023 8:20 PM
an image

मेष राशि वाले जातक शिवलिंग पर जल, दुध से स्नान करायें और स्नान के बाद शिव जी को शमी के फूल और पत्तियां चढ़ावें. पूजा के बाद ह्लीं ऊँ नमः शिवाय ह्लीं मंत्र का 108 बार जप करें. इससे मेष राशि वालों को उच्चशिक्षा, परीक्षा में सफलता, घरेलू सुख-शांति, वाहन तथा भवन का सुख प्राप्त होगा.

वृष राशि वाले जातक इस महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवलिंग पर आक का पुष्प अर्पित करें तथा निम्नलिखित मंत्र से भगवान शिव की पूजा उपासना करें-मंत्र– ऊँ नमः शिवाय. ऐसे पूजा करने से बल, पराक्रम, कार्यक्षमता में वृद्धि,भाई बहनों के बीच आपसी स्नेह, प्रेम,सदभाव इत्यादि शुभ फल मिलेगा.

मिथुन राशि वाले इस महाशिवरात्रि में भगवान शिव जी की पूजा में शिवलिंग को दूध में शहद मिलाकर स्नान कराएं और शमी के पत्ते और कुश के फूल,बिल्व पत्र चढावें.तथा निम्नलिखित मंत्र का 5 माला जप करें- मंत्र- ऊँ नमो भगवते रूद्राय. इस विधि पूजा करने से धनलाभ व सफलता प्राप्त होगी.

कर्क राशि वाले जातक शिवलिंग को पंचामृत से स्नान करायें और बिल्वपत्र और अपामार्ग चढ़ावें तथा निम्नलिखित मंत्र का जितना संभव हो जप करें. मंत्र-ऊँ हौं जूं सः । ऐसे पूजा करने से आपके राशि के स्वामी चन्द्रमा को बल मिलेगा. दुःश्चिन्ताओं से मुक्ति मिलेगी.

महाशिवरात्रि में शिवलिंग को गंगाजल तथा दूध से अभिषेक करें और धतुरा एवं कनेर के पुष्प अर्पित करें. मंत्र- ओम् त्रयंबकं यजामहे सुगंधिम् पुष्टिवर्धनम् ।उर्वारूकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ।। का 51 बार जाप करें. इस प्रकार पूजा करने से सामाजिक मान-यश-प्रतिष्ठा होगी.

कन्या राशि वाले जातक इस महाशिवरात्रि में शिवलिंग पर दूध से घी मिलाकर स्नान करायें और पीला कनेर एवं शमी के पत्ते चढ़ावें तथा निम्नलिखित मंत्र का पांच माला जप करें. मंत्र- ओम् नमो भगवते रूद्राय । इस प्रकार पूजा करने से आत्मबल-मनोबल बढेगा, आर्थिक लाभ होगा.

तुला राशि के जातक शिवलिंग को दुध में बताशा मिलाकर स्नान करायें और आक का फूल एवं बिल्व पत्र चढ़ावें तथा निम्न लिखित मंत्र का 108 बार जप करें. मंत्र- ऊँ नमो शिवाय । ऐसे पूजा करने पर पितृ सहयोग, कार्यक्षेत्र में उन्नति, परीक्षा-प्रतियोगिता में मनोनुकूल फल प्राप्त होगा.

वृश्चिक राशि वाले जातक इस महाशिवरात्रि में शिवलिंग को दुध से स्नान करायें, धान के लावा का भोग लगायें और शमी के पुष्प, गेंदे के फूल एवं बेलपत्र अर्पित करें तथा 5 माला मंत्र- ह्लीं ऊँ नमः शिवाय ह्लीं का जाप करें. ऐसे पूजा करने से भाग्योन्नति होगी. शिक्षा के क्षेत्र में बाधाएं दूर होंगी.

धनु राशि वाले इस महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर गंगाजल में केसर मिलाकर स्नान करायें और बिल्वपत्र, पीला कनेर का पुष्प अर्पित करें तथा मंत्र- ऊँ तत्पुरूषाय विदमहे महादेवाय धीमहि तन्नो रूद्रः प्रचोदयात् ।। का जाप करें. इससे आकस्मिक आनेवाली समस्याओं से छुटकारा मिलेगी, आयु-आरोग्य की रक्षा होगी.

शिवलिंग पर गंगाजल में गुड़ मिलाकर अभिषेक करें और आक, नीले रंग का फूल, धतुरा चढ़ावें तथा निम्नलिखित मंत्र का 5 माला जप करें. मंत्र-ऊँ नमः शिवाय । ऐसे पूजा करने से मनवांछित जीवनसाथी मिलेगा, आर्थिक उन्नति, साझेदारी व्यवसाय में सफलता मिलेगी.

कुंभ राशि वाले जातक इस महाशिवरात्रि में शिवलिगं पर पंचामृत से स्नान करावें और आक, नीलकमल या कमल का फूल एवं धतुरा चढ़ावें तथा ऊँ नमः शिवाय मंत्र का कमसे कम 108 बार जप करें. इस प्रकार पूजा करने से शत्रुओं से विजय, रोग-पीड़ा से मुक्ति और दुःखों से मुक्ति मिलेगी.

मीन राशि वाले जातक महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर दुध में केसर डालकर स्नान करावें. स्नान के बाद शुद्ध गाय का घी और शहद अर्पित करें, कनेर का पीला फूल एवं 108 बेलपत्र चढ़ावें तथा मंत्र- ऊँ तत्पुरूषाय विदमहे महादेवाय धीमहि तन्नो रूद्रः प्रचोदयात् ।। का जाप करें. इससे आत्मविश्वास में वृद्धि, धनलाभ, परीक्षा में सफलता और उच्चपद की प्राप्ति होगी.

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version