Mangal Gochar 2024: मंगल कर रहे हैं मिथुन राशि में गोचर, मेष, सिंह समेत इन राशियों के सितारे चमकेंगे

Mangal Gochar 2024: मंगल, जो ग्रहों में सेनापति माने जाते हैं, 26 अगस्त को वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और यहां 20 अक्टूबर तक रहेंगे. इस गोचर से राशियों पर क्या असर होगा. आइए जानें

By Shaurya Punj | August 22, 2024 12:40 PM
an image

Mangal Gochar 2024: भूमि भवन के स्वामी मंगल राजकुमार ग्रह बुध के राशि मिथुन में गोचर कर रहे है.मंगल एक राशि में 45 दिन तक रहते है फिर अपना राशि परिवर्तन करते है.अब तक मंगल वृष राशि में देवगुरु वृहस्पति के साथ में थे अब यह मिथुन राशि में गोचर करेगे. मंगल स्वभाव से क्रूर ग्रह है. इन्हे क्रोधी की संज्ञा मिली है.आपके कुंडली में मंगल शुभ हो तो साहसी, शस्त्रधारी,तथा सैन्य अधिकारी बनाता है अगर अशुभ रहे तो शत्रुता करवाता है.मंगल का मिथुन राशि में गोचर से कई राशियों पर नकारात्मक प्रभाव तथा कई राशियों को सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

Shukra Gochar 2024: शुक्र करेंगे गोचर, इन राशियों का आएगा गोल्डन टाइम

कब कर रहे है मंगल गोचर ?

26 अगस्त 2024 दिन सोमवार समय दोपहर 03:45 मिनट पर वृष राशि से निकलकर मिथुन राशि में गोचर करेगे.

मंगल के गोचर से मेष से मीन राशि वाले के लिए कैसा रहने वाला है

मेष
मेष राशि वाले तीसरे भाव में गोचर कर रहे है जो भौतिक सुख तथा भाई के सुख का भाव है. मंगल के गोचर से करियर में लाभ होगा लेकिन कठिन प्रयास करना पड़ेगा. साझे में कार्य करने वाले सतर्क रहे.आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहेगा.दाम्पत्य जीवन मिला -जुला रहेगा.

वृष
वृष राशि वाले को दूसरे भाव में मंगल गोचर करेगें जिसे कुटुंब के सुख में कमी बनेगा. व्यर्थ के कार्य से परेशान रहेंगे. चिंता बढ़ जाएगी. व्यापार में नुकसान होगा.खर्च बढ़ जायेगा. स्वास्थ्य पर ध्यान दे.

मिथुन
मिथुन राशि वाले को मंगल पहले भाव में गोचर करेगें जिसे पारिवारिक जीवन मिला जुला रहेगा.नौकरी में प्रमोशन हो सकता है. पद प्रतिष्ठा में लाभ होगा.कार्य में लापरवाही नहीं करे. दाम्पत्य जीवन साधारण रहेगा.माता के स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा.

कर्क
कर्क राशि वाले को मंगल द्वादश भाव में गोचर करेगें. कार्य का दबाव रहेगा.भौतिक सुख सुविधा के लाभ में कमी बनेगी.नौकरी में स्थान का परिवर्तन हो सकता है.विदेश यात्रा का योग बन रहा है.व्यापार में देर से लाभ होगा. स्वास्थ्य पर ध्यान दे.

सिंह
सिंह राशि को मंगल एकादश भाव में गोचर करेगें.इस राशि को धन का लाभ मिलेगा. करियर में सफलता मिलेगा.नौकरी में उन्नति होगी.व्योपार में खूब लाभ होगा. यह समय आपके लिए बहुत अनुकूल रहेगा.दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा.

कन्या
कन्या राशि वाले मंगल दशम भाव में गोचर करेगे. जिसे यह गोचर भाग्य में उन्नति देगा. पारिवारिक जीवन अनुकूल रहेगा. व्यापार में लाभ होगा आय के कई स्त्रोत बनेंगे.दाम्पत्य जीवन में उत्साह रहेगा. स्वस्थ्य ठीक रहेगा.

तुला
तुला राशि वाले को मंगल नवम भाव में गोचर करेगे इस राशि को संभलकर रहने की जरुरत है.कार्य में बाधा उत्पन होगा.नए -नए यात्रा बनेंगे. उससे लाभ होगा. व्यापार ठीक चलेगा.नौकरी में आपकी स्थिति ठीक नही रहेंगी.अपनी मनमानी अनुसार कार्य नहीं करे भाग्य का साथ मिलेगा.

वृश्चिक

वृश्चिक राशि को मंगल अष्टम भाव में गोचर करेगे .जिसे दैनिक जीवन में थोडा सावधानी रखना पड़ेगा. काम का दबाव बढ़ जायेगा.अपने कार्य से संतुष्ट नहीं रहेगें. व्यापार में नुक्सान हो सकता है. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहेगा.उतार
चढ़ाव बना रहेगा. आंख सम्बंधित समस्या बनेगा.

धनु
धनु राशि वाले को मंगल सप्तम भाव में गोचर करेगे. पारिवारिक जीवन मिला जुला रहेगा. करियर में काम का दबाव बनेगा. व्यापार ठीक नही चलेगी.चिंता बनेगी. पैसे की लेनदेन में सावधानी बरते.असमंजस की स्थिति बनी रहेगी. दाम्पत्य जीवन ठीक नहीं रहेगा.

मकर
मकर राशि वाले को मंगल छठे भाव में गोचर करेगे जिसे इस अवधि में खर्च पर नियंत्रण करना पड़ेगा. पुराने विवाद बढ़ जायेगे नौकरी करने वाले अधिकारी के साथ तालमेल बनाए रखे. व्योपार में नुकसान होगा.स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा. पारिवारिक जीवन साधारण रहेगा.

कुम्भ
कुंभ राशि के लिऐ मंगल पंचम में गोचर करेगे. इस राशि के लिऐ मंगल के गोचर फायदेमंद रहने वाला है.परिवार में मान सम्मान मिलेगा.परिवार में मांगलिक कार्य होंगे. नौकरी में पद प्रतिष्ठा का लाभ होगा. व्यापार में लाभ होगा.प्रेम सम्बन्ध अच्छी स्थिति में रहेगी.रोमांस बढ़ जायेगा.स्वास्थ्य ठीक रहेगा.

मीन
मीन राशि के लिए मंगल चौथे भाव में गोचर करेगे जिसे पारिवारिक जीवन मिला जुला रहने वाला है इस समय कार्य करते समय सावधानी रखे खर्च बढ़ जायेगा.आय में कमी होगी .शत्रु परेशान करेगे स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा.

उपाय
मंगलवार को जरूरतमंद लोगो को भोजन कराएं.
मंगलवार को मसूर दाल का दान करे.
हनुमान चालीसा का पाठ करे.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version