Rashifal, Panchang, Aaj ka Rashifal, Horoscope today, 10 November: आज शुभ मंगलवार है. इस दिन सुबह स्नान करके हनुमान जी की चालीसा पढ़नी चाहिए और उन्हें लड्डू का भोग लगाना चाहिए. श्रद्धा भाव से पूजा-पाठ करने से भगवान सबकी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. मेष से मीन तक के लिए आज कई मायनों में बड़ा दिन साबित होने वाला है. किसी को व्यापारिक, आर्थिक, पारिवारिक तो किसी को राजनीतिक मामलों में लाभ मिलेगा. आइये जानते हैं सभी 12 राशियों का आज का राशिफल और आज का पंचांग व शुभ मुहूर्त
आज का पंचांग
कार्तिक कृष्णपक्ष दशमी रात-10:40 उपरांत एकादशी
श्री शुभ संवत- 2077, शाके -1942, हिजरी सन- 1441-42
सूर्योदय-06:33
सूर्यास्त -05:27
सूर्योदय कालीन नक्षत्र- पूर्वा फाल्गुनी उपरांत उत्तराफाल्गुनी,ऐन्द्र -योग, व -करण
सूर्योदय कालीन ग्रह विचार- सूर्य- तुला, चंद्रमा- सिंह, मंगल-मीन, बुध -तुला, गुरु- मकर, शुक्र- कन्या, शनि -धनु, राहु -वृष, केतु- वृश्चिक
आज का शुभ मुहूर्त
सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक रोग
सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक उद्वेग
सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक चर
सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक लाभ
दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तकअमृत
दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक काल
दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक शुभ
शाम 04.31 से 06.00 बजे तक रोग
उपाय-बड़े बुजुर्गों, ब्रह्मणों, गुरूओं का आशीर्वाद लेंआराधनाः भगवान शिव की आराधना करें।
राहुकाल 3 से 4:30 बजे तक।
दिशाशूल-वायब्य एवं उत्तर
Also Read: Dhanteras 2020 में खरीदारी के कुल 4 शुभ मुहूर्त, 12-13 नवंबर को मनायी जायेगी धन्वंतरि जयंती, जानें इसका महत्व व मान्यताएं
Also Read: Dhanteras 2020 पर राशि के अनुसार करें इन वस्तुओं की खरीदारी, घर में धन-वैभव और सुख-समृद्धि का होगा वास, जानें एक्सपर्ट की राय
Posted By: Sumit Kumar Verma
Aaj Ka Rashifal: करियर, प्यार और सेहत के मामले में कैसा रहेगा आपका दिन, देखें 6 अगस्त का राशि अनुसार भविष्यफल
राशि अनुसार अपना व्यक्तित्व और स्वभाव पहचानें
फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली: अपने भविष्य का स्वयं करें विश्लेषण
Kal Ka Rashifal: कल 6 अगस्त को किसके पूरे होंगे अटके काम, किसे मिलेगा प्रमोशन