September 2023 Dhanu Rashifal: सितंबर 2023 का प्रारंभ आज से हो गया है. साल के नौवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए सितंबर 2023 का मासिक राशिफल
बृहस्पति ग्रह द्वारा शासित राशि धनु अग्नि तत्व की राशि है. इस राशि में जन्मे जातक आमतौर पर आध्यात्मिक और सुव्यवस्थित होते हैं. खेल-कूद में इनकी विशेष रुचि होती है. ये लोग बेहद सिद्धांतवादी होते हैं. धनु राशि के कुछ जातक प्रभावशाली भी होते हैं, जिसके कारण उनके स्वभाव में अहंकार झलकता है.
कार्यक्षेत्र
करियर के लिहाज से इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम देखने को मिलेंगे. कर्म ग्रह शनि, जो कि करियर के कारक माने जाते हैं, तीसरे भाव में वक्री अवस्था में विराजमान हैं. इनकी यह स्थिति धीमे और निरंतर विकास को दर्शाती है. आमतौर पर ग्रहों की स्थिति आपके करियर के लिए अच्छी रहेगी और आपको विदेश में नौकरी के अवसर, नौकरी के नए अवसर जैसे सुखों का वरदान देगी.
आर्थिक
आर्थिक पक्ष की बात करें तो धनु राशि के जातक इस महीने भाग्यशाली साबित हो सकते हैं क्योंकि दूसरे भाव के स्वामी शनि तीसरे भाव में विराजमान हैं. ऐसे में नौकरीपेशा जातकों के लिए विदेश जाकर धन कमाने के योग बनेंगे. साथ ही धन लाभ और पदोन्नति होने की भी संभावना प्रबल है. पांचवें भाव में बृहस्पति की उपस्थिति होने के कारण आप धन की बचत कर पाने में भी सफल होंगे.
स्वास्थ्य
सेहत के लिहाज से देखा जाए तो आमतौर पर इस महीने आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आप ऊर्जावान रहेंगे क्योंकि तीसरे भाव में शनि स्थित है. केतु ग्यारहवें भाव में और पांचवें भाव के स्वामी मंगल पांचवें भाव में मौजूद हैं, जिसके परिणामस्वरूप आप ख़ुद को स्वस्थ और फ़िट बनाए रखने में सक्षम होंगे. इस महीने मेष राशि में पांचवें भाव में बृहस्पति की स्थिति के कारण भी आपको अच्छे स्वास्थ्य का वरदान मिलेगा. आप बेहद ख़ुश और सेहतमंद रहेंगे.
प्रेम व वैवाहिक
प्रेम और वैवाहिक जीवन की बात करें तो इस महीने आपको सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होने की प्रबल संभावना बन रही है क्योंकि राशि स्वामी के रूप में बृहस्पति पांचवें भाव में स्थित है और आपकी चंद्र राशि पर दृष्टि डाल रहा है. इस महीने बृहस्पति आपके ग्यारहवें भाव पर भी दृष्टि डालेगा और जातकों के बीच प्रेम बढ़ाएगा. जो लोग प्रेम संबंध में हैं, उनका रिश्ता इस दौरान फलता-फूलता दिखाई देगा.
पारिवारिक
पारिवारिक जीवन के लिहाज से देखा जाए तो इस महीने आपको ज़्यादातर सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे क्योंकि शुभ ग्रह बृहस्पति पांचवें भाव में स्थित है और चंद्र राशि पर दृष्टि डाल रहा है. इसके कारण आपके परिवार का वातावरण शांतिपूर्ण रहेगा. परिवार के सदस्यों के बीच बेहतर आपसी समझ विकसित होगी. साथ ही घर-परिवार में शुभ अवसर भी हो सकते हैं. परिवार में सकारात्मक माहौल का निर्माण होगा. ऐसे में आप अपने परिवारजनों के साथ ख़ुशनुमा पल साझा करने के लिए किसी यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं.
उपाय
-
गुरुवार के दिन निर्धन/गरीब लोगों को भोजन दान करें.
-
प्रतिदिन 108 बार “ॐ गुरुवे नमः” का जाप करें.
-
मंगलवार के दिन राहु ग्रह के लिए हवन/यज्ञ करें.
Aaj Ka Rashifal: करियर, प्यार और सेहत के मामले में कैसा रहेगा आपका दिन, देखें 6 अगस्त का राशि अनुसार भविष्यफल
राशि अनुसार अपना व्यक्तित्व और स्वभाव पहचानें
फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली: अपने भविष्य का स्वयं करें विश्लेषण
Kal Ka Rashifal: कल 6 अगस्त को किसके पूरे होंगे अटके काम, किसे मिलेगा प्रमोशन