साप्ताहिक धनु राशिफल 10 मार्च से 16 मार्च 2024: जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख

Sagittarius Weekly Horoscope: धनु राशि वालों के लिए ये सप्ताह (10 मार्च 2024 से 16 मार्च 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं डॉ.एन.के.बेरा से धनु राशि का साप्ताहिक राशिफल.

By Shaurya Punj | March 9, 2024 1:07 PM
an image

धनु साप्ताहिक राशिफल
करियर—इस सप्ताह कैरियर के क्षेत्र मे पॉजिटिव चेंज होगा.इन दिनों टेलीफोन,मोबाइल,ई-मेल से महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी.जिन लोग स्वंतत्र बिजनेस रेस्टुरेंट या मेडिकल,फार्मा,नर्सिंग,कम्प्यूटर से जुड़े हैं,इस सप्ताह उन्हें आगे बढ़ने का बहुत अच्छे अवसर प्राप्त होगें.नये प्रोजेक्ट की शुरूआत हो सकती है.विद्यार्थियों को परीक्षा- प्रतियोगीता परीक्षा में मनोनुकूल परिणाम मिलने की योग है.जॉब संबंधी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.

पर्सनल लाइफ—पर्सनल लाइफ के लिए समय बढ़ियाँ है.इंटरनेट,फेसबुक,व मोबाइल के जरिए किसी से पहचान होगी.जो आगे चलकर प्रेम-संबंध में बदलेगा और धीरे-धीरे प्रेम-प्रसंग विवाह में परिणत होने की संभावना है.अविवाहित हैं तो विवाह होने की संयोग बनेगा.

फैमिली लाइफ—परिवार में सुख-शांति का वातावरण रहेगा.महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी.फैमिली में किसी नये सदस्य का आगमन हो सकता है.गृह-भूमि-वाहन का सुख मिलेगा.सपरिवार पार्टी,सिनेमा,आदि में जाने का योग है.मांगलिक कार्य का रूप रेखा बनेगी.मकान-वाहन संबंधी कार्य में सफलता मिलेगी.

शुभ दिन-मंगलवार,शनिवार
शुभ रंग-पिंक,नीला
शुभ तारीख-12,16

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version