Saptahik Kumbh Rashifal 12 to 18 May 2024: कुंभ राशि वाले लोगों की लापरवाही इस सप्ताह भारी पड़ेगी

Saptahik Kumbh Rashifal 12 to 18 May 2024: यह सप्ताह कुंभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा. यह जानने के लिए पढ़ें सप्ताहिक राशिफल

By Radheshyam Kushwaha | May 11, 2024 8:27 AM
an image

Saptahik Kumbh Rashifal 12 to 18 May 2024: सप्ताहिक कुम्भ राशिफल
इस सप्ताह आपके लिए सामान्य ही प्रतीत हो रहा है. कार्यक्षेत्र में आप कार्य के प्रति लापरवाही बरतेंगे. कार्य का भार बढ़ने से मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं. बेहतर होगा कि जल्दी इस स्थिति से स्वयं को निकाल लें. व्यापार में अधिकारियों से मेल जोल बढ़ाने की कोशिश करेंगे. आर्थिक लाभ होने की संभावना है. रुका हुआ धन वापस प्राप्त हो सकता है. सेहत में उतार-चढ़ाव संभव है, अत: अच्छे से अपना ख्याल रखें.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह आप कार्यक्षेत्र में धीमी गति से आगे बढ़ेंगे. किसी काम में आपको भ्रम की स्थिति होने से आप उसे पूरा करने की स्थिति में नहीं रहेंगे. इस सप्ताह कुछ नया करने की जगह पुराने काम को ही सही तरीके से करना बेहतर होगा. बिजनेस में आपको बहुत ज्यादा लाभ की उम्मीद नहीं करना चाहिए. पार्टनरशिप का बिजनेस भी बहुत ध्यान से करें.
रिलेशनशिप : इस सप्ताह आपमें प्रेम भावनाएं कुछ ज्यादा होगी. आपको रिश्ता निभाना अच्छा लगेगा. हालांकि इसके लिए आपको प्रयास करना होगा. सप्ताह के बीच में आपको इगो की प्रॉब्लम हो सकती है. इस समय आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा. दूसरे और तीसरे दिन आप अकेले रहना चाहेंगे. सप्ताह के आखिरी में एक-दूसरे के साथ आपके रिश्ते प्रगाढ़ होंगे.
हेल्थ: इस सप्ताह अधिकांश समय आपका स्वास्थ्य मजबूत बना रहेगा. हालांकि आप पर नकारात्मक विचार हावी रहेंगे. इस कारण अनिद्रा की शिकायत रह सकती है. सप्ताह के दूसरे और तीसरे दिन आप खुद पर ज्यादा ध्यान देंगे, इन दिनों आप किसी डाइटीशियन की सलाह के अनुसार नया डाइट प्लान भी बना सकते हैं. यात्रा पर जाने में ध्यान रखें. जल्दबाजी से आपको चोट लग सकती है.
लकीडेट-13, 14, 18
कलर- गुलाबी, पीला , लाल
लकी- दिन-सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- इस सप्ताह आप सबसे पहले स्वयं में भरोसा करना शुरू करें और दूसरों से उम्मीदें कम रखें.
उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाकर रुद्राष्टकं का पाठ करें तथा शनिवार के दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति को काले जूते या काले छाते का दान करें.

Also Read: शादी में रुकावट आ रही है तो क्या करना चाहिए?

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version