कुंभ साप्ताहिक राशिफल
कैरियर- इस सप्ताह क्रीएटीव क्षेत्र से जुड़े युवाओं को अपने महत्वपूर्ण कार्यों पर अत्यधिक ध्यान देना चाहिए और उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने की कौशिश करना आवश्यक है.ताकि बाद में आप पूरा ध्यान अपने भविष्य को और भी उज्ज्वल बनाने में लगा सकें.बिजनेस में उन्नति होगी.रूका हुआ धन प्राप्त होगा.विद्यार्थियों को परीक्षा-प्रतियोगिता में संतोषजनक फल प्राप्त होगा.
पर्सनल लाइफ- इस सप्ताह पर्सनल लाइफ के लिए समय मिश्रित फलदायक रहेगा.प्रेम संबंधों में यह भी ध्यान रखें कि कोई आपकी भावनाओं का नाजायज फायदा तो नहीं उठा रहा है.प्रेमिक-प्रेमिका के बीच विशेष अंतरगंता बढ़ेगी. जो लोग नये संबंध में बंधंना चाहते है.उन लोगों को सफलता मिलेगी.
फैमिली लाइफ—फैमिली लाइफ इस समय उत्साह बर्धक रहेगा.सपरिवार आमोद-प्रमोद,भ्रमण-मनोरंजण का साधन बनेगा दाम्पत्य जीवन में कुछ उलझनों का सामना होगा.स्वजन-मित्रों के सहयोग से कई महत्वपूर्ण कार्य बनेगें.भौतिक सुख-सम्पन्नता की बृद्धि होगी.मनोकामना पूरी होगी.समय खुशी से व्यतीत होगा.
शुभ दिन-रविवार,शुक्रवार
शुभ रंग-सिन्दुरी,सिल्वर
शुभ तारीख-25,1
कुंभ राशि के जातकों का व्यक्तित्व
कुंभ राशिफल के अनुसार, कुंभ राशि के जातक थोेड़े शर्मीले स्वभाव के होते हैं, इसलिए इनमें संवाद करने की प्रबल इच्छा नहीं पायी जाती है. ये जातक संवेदनशील होते हैं. इसी कारण दूसरों के विचारों के प्रति आपकी संवेदना प्रमुख रूप से दिखाई देती है. हालाँकि कई बार ऐसा भी होता है कि ये जातक दूसरों को सुनना पसंद नहीं करते हैं.
कुंभ राशिफल के मुताबिक, इस राशि के जातकों की इच्छाशक्ति प्रबल होती है. यदि इनकी नज़रों में कोई बात सही है तो ये उसे सही ठहराने में अंतिम क्षणों तक लड़ने के लिए तैयार रहते हैं. आपकी दूर की दृष्टि पैनी होती है और आप लोगों का मार्गदर्शन करते हैं. कुंभ राशि के व्यक्तियों में एक बात ग़ज़ब की होती है. ये जातक अपने दोस्तों का बहुत ख्याल रखते हैं.
Aaj Ka Rashifal: करियर, प्यार और सेहत के मामले में कैसा रहेगा आपका दिन, देखें 6 अगस्त का राशि अनुसार भविष्यफल
राशि अनुसार अपना व्यक्तित्व और स्वभाव पहचानें
फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली: अपने भविष्य का स्वयं करें विश्लेषण
Kal Ka Rashifal: कल 6 अगस्त को किसके पूरे होंगे अटके काम, किसे मिलेगा प्रमोशन