Weekly Love Rashifal: मेष से मीन राशियों का लव लाइफ, जानें 2 से 8 अप्रैल 2023 तक कैसा रहेगा सप्ताह

Weekly Love Rashifal: आप लव राशिफल के माध्यम से अपने प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन से जुड़ी भविष्यवाणी को जान सकते हैं. आइए साप्ताहिक लव राशिफल के माध्यम से जानते हैं कि 2 से 8 अप्रैल 2023 तक किन राशि के जातकों के लिए कैसा बीतेगा पूरा सप्ताह...

By Bimla Kumari | April 2, 2023 2:07 PM
an image

मेष राशि- यदि कोइ प्रेम प्रसंग चल रहा है तो विवाह में परिणत होने की पूर्ण संभावना है. पहले से विवाहित हैं तो इस सप्ताह आपसी संबंधों में मधुरता बढेगी. दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा.

वृष राशि- पर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा है. चल रहे प्रेम प्रसंग में अंतरंगता बढ़ेगी. कुछ लोगों के नये प्रेम प्रसंग प्रारंभ हो सकता है. अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव मिलेगा.

मिथुन राशि- यह सप्ताह प्रेमीजनों के लिए अनुकूल है. अपने पार्टनर के साथ हास-परिहास व मनोरंजन में आपका अधिकतम समय व्यतीत होगा. आपसी संबंधों में मधुरता बढ़ेगी. नये प्रेम प्रसंग प्रारंभ होने की योग है.

कर्क राशि- लव लाइफ के लिए समय बढ़िया है. आप अपने प्रेम पार्टनर के साथ सुखद-मनोरंजक पल बिताएंगे. नवविवाहित हैं यह सप्ताह आपके लिए मौज-मस्ती भरा बीतेगा. अविवाहित को विवाह होने का संयोग होगा.

सिंह राशि- पर्सनल लाइफ मे प्रेम प्रसंग में गलतफहमियां दूर होगी. आपसी संबंधों में मधुरता आयेगी. अपने पार्टनर के साथ भ्रमण-मनोरंजन का अवसर मिलेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम प्रंसंग आरंभ होने की प्रवल संबावना.

कन्या राशि- आपसी संबंध में आंतरिकता बढ़ेगी. पर्सनल लाइफ में आपका व्यक्तित्व बेहतर साबित होगा. प्रेम-संबंध भविष्य में विवाह संबंध में बंध सकता है.

तुला राशि- रोमांस के लिए समय बेहतरिन है. आपसी संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी. अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाईम बितायेंगे. अविवाहितों को विवाह का प्रस्ताव मिलेगा.

वृश्चिक राशि- लव लाइफ में सफलता मिलेगी. आपसी संपर्क में अंतरंगता बढ़ेगी. प्रेम प्रसंग भविष्य में विवाह बंधन में बंधने का संयोग बनेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम प्रसंग प्रारंभ होगी.

धनु राशि- इस सप्ताह आपकी पर्सनल लाइफ में कुछ अप्रत्याशित और सुखद घटनांए होगी. जिससे आपका मन प्रसन्नता से भर जायेगा. प्रेमी के साथ क्वालिटी टाइम बितायेगें. वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा.

मकर राशि- आप अपने पर्सनल लाइफ में पार्टनर के साथ बेहतरीन भावनात्मक पल बिताएंगें. प्रेम व रिश्तेदारी को आप अन्य चीजों से ज्यादा अहमियत देंगे. प्रेम प्रसंग चल रहा है और विवाह करने को इच्छुक हैं तो भाग्य आपके साथ देगा.

कुंभ राशि- प्रेमसंबंधों में सफलता मिलेगी. आपसी संपर्क में गलतफहमियां दूर होगी. कुछ लोगों का नया रोमांस प्रारंभ हो सकता है. नवविवाहितों के लिए समय अच्छा है. आपसी संबंध में मधुरता बढ़ेगी.

मीन राशि- पिछले सप्ताह से चली आ रही पर्सनल लाइफ में छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव दूर होगा. आप अपने पार्टनर के भावनाओं को समझ पाएंगें. नये प्रेम संबंध के लिए समय ठीक नहीं है.

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version