मकर साप्ताहिक राशिफल
कैरियर-कैरियर के क्षेत्र मे तनाव की स्थिति बन सकती है.ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है.बिजनेस में आप लंबे समय तक लाभ के लिए प्लानिंग कर सकते हैं.जिन युवक-युवतियों ने जॉब की तलाश में है या कोई नया व्यवसाय शुरू करने की सोच रहें हैं तो आपको सफलता के लिए कुछ समय इंतजार करना पड़ेगा.आर्थिक लेन-देन के मामलें में सतर्क रहें.
पर्सनल लाइफ— पर्सनल लाइफ में इस सप्ताह आपको ज्यादा सेंटीमेंटल और इमोशन होने की जरूरत नहीं है.पिछली बातों को सबक लेकर आगे बढ़े.प्रेमी-प्रेमिका के आपसी संबंधों मे अत्यधिक क्रोध,बेकार के वाद-विवाद में समय नष्ट होगा. वैवाहिक जीवन में को बड़ी समस्या का आसानी से समाधान मिलेगा.
फैमिली लाइफ- फैमिली लाइफ में समस्या के कारण आपका मन परेशान हो सकता है.व्यर्थ के वाद-विवाद से खुद को दूर रखें,वरना बेकार की उलझनों में फंस सकते हैं.परिजनों के बातों पर अमल करेंगे तो बेहतर होगा.वाणी पर संयम जरूरी है. धार्मिक कार्य में रूचि कम होगी.थोड़ा समय एकांत में बिताएं तो मन को शांति मिलेगी.
शुभ दिन-बुधवार,शनिवार
शुभ तारीख-4,9
शुभ रंग-हरा,नीला
Aaj Ka Rashifal: करियर, प्यार और सेहत के मामले में कैसा रहेगा आपका दिन, देखें 6 अगस्त का राशि अनुसार भविष्यफल
राशि अनुसार अपना व्यक्तित्व और स्वभाव पहचानें
फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली: अपने भविष्य का स्वयं करें विश्लेषण
Kal Ka Rashifal: कल 6 अगस्त को किसके पूरे होंगे अटके काम, किसे मिलेगा प्रमोशन