कैरियर-इस सप्ताह कैरियर के क्षेत्र में कई निर्णय आपको बहुत ही सोच-विचार कर लेने होंगे.काम-काज में जरा सी लापरवाही घातक परिणाम सामने आएंगे.तकनीक व मैनेजमेंट से जुड़े युवाओं के कैरियर में अच्छी सफलता मिलने की योग है.वहीं मेडिकल,फार्मा,नर्सिग,कम्प्यूटर से जुड़े स्टुडेन्ट को परीक्षा-प्रतियोगिता में मनोनुकूल फल प्राप्त होंगे.परिश्रम-प्रयत्न से बिजनेस में उन्नति होगी.
पर्सनल लाइफ- रोमांस के लिए समय बेहतरिन है.आपसी संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी.अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाईम बितायेंगे.अविवाहितों विवाह का प्रस्ताव मिलेगा.कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध प्रारंभ हो सकता है.
फैमिली लाइफ-फैमिली लाइफ के जिम्मेदारियों को निभाने समर्थ होंगे.बड़े-बुजुर्ग का प्यार व सहयोग से पारिवारिक समस्याओं का समाधान मिलेगा.शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा.स्वजन-मित्रों-रिश्तेदारों से हर्षदायक समाचारों की प्राप्ति होगी.मौसमी बीमारियों से परेशानी होगी.अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
शुभ दिन-सोमवार,बुधवार
शुभ रंग-सफेद,हरा
शुभ तारीख-12,14
जानें तुला राशि वाले जातकों का व्यक्तित्व
राशि चक्र के मध्य में स्थित तुला राशि अपने चिह्न के अनुसार पूरी तरह से संतुलन का प्रदर्शन करता है. तुला राशि के जातकों को यह पता होता है कि जीवन का सच्चा अर्थ संतुलन ही हैं. इस राशि के लोग तर्कशील होते हैं और अपनी बुद्धिमत्ता से सिक्के के दोनो पहलुओं को सुक्ष्म तरीके से आकलन करने में सक्षम होते हैं। ये लोग बेहद सामाजिक होते हैं.
इस राशि के जातक अपने गुणों का इस्तेमाल करना जानते हैं. ये लोग नेतृत्वशील होते हैं और दुसरो को यह पता नहीं चलने देते हैं कि ये उनपर ध्यान रख रहे हैं. ये संवेदनशील तो होते ही हैं लेकिन उससे ज्यादा व्यवहारिक होते हैं साथ ही अपने उपर भावनाओं को हावी नहीं होने देते हैं. इस राशि के जातक में बहुत संयम होता है जो विपरीत से विपरीत परिस्थिति में भी खुद को नियंत्रित रख सकते हैं. ये लोग न्यायप्रिय भी होते हैं.
तुला राशि के जातक कुशल रणनीति बनाने वाले होते हैं, इनमें कूटनीति भी भरी होती है. इन्हें टकराव से बचकर रहना पसंद होता है. किसी भी विवाद को बातचीत के द्वारा सुलझाने का हुनर इनमें होता है. इस राशि के लोग मौका देख कर समझौता करने में विश्वास रखते हैं. इस राशि के लोगों को कोई भी निर्णय जल्दबाजी में नहीं लेना चाहिए.
Aaj Ka Rashifal: करियर, प्यार और सेहत के मामले में कैसा रहेगा आपका दिन, देखें 6 अगस्त का राशि अनुसार भविष्यफल
राशि अनुसार अपना व्यक्तित्व और स्वभाव पहचानें
फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली: अपने भविष्य का स्वयं करें विश्लेषण
Kal Ka Rashifal: कल 6 अगस्त को किसके पूरे होंगे अटके काम, किसे मिलेगा प्रमोशन