Sawan 2025, Shivling worship by zodiac sign: शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? राशिनुसार विशेष उपाय और मंत्र

Sawan 2025, Shivling worship by zodiac sign: सावन का पवित्र महीना आरंभ हो चुका है और आज 11 जुलाई से इसकी आध्यात्मिक यात्रा शुरू हो रही है. इस माह में शिवलिंग की आराधना का अत्यंत महत्व माना गया है. यदि शिव पूजा को राशि के अनुसार किया जाए तो इसका प्रभाव और भी अधिक फलदायी होता है. प्रत्येक राशि के लिए अलग-अलग अर्पण सामग्री और विशेष मंत्र निर्धारित हैं, जिन्हें शिवलिंग पर अर्पित करने से भक्तों को शुभ फल और महादेव की कृपा प्राप्त होती है. आइए जानें, आपकी राशि के अनुसार शिवलिंग पर क्या अर्पित करें.

By Shaurya Punj | July 11, 2025 11:50 AM
an image

Sawan 2025, Shivling worship by zodiac sign: सावन का माह शुरू हो चुका है. आज 11 जुलाई से इस पवित्र माह की शुरुआत हो रही है. इस माह में शिवलिंग की पूजा का विशेष महत्व है. शिवलिंग की पूजा में अगर राशि के अनुसार विशेष वस्तुएं अर्पित की जाएं और सही मंत्रों का जाप किया जाए, तो भक्त को शीघ्र ही शुभ फल प्राप्त होते हैं. प्रत्येक राशि का एक विशेष स्वभाव और ऊर्जा होती है, जिसे ध्यान में रखते हुए शिवलिंग पर अर्पण की गई सामग्री और मंत्र अधिक प्रभावशाली सिद्ध होते हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि आपकी राशि के अनुसार शिवलिंग पर क्या अर्पित करें और कौन-से मंत्र का जाप करें, जिससे भोलेनाथ की कृपा आप पर बनी रहे.

मेष: ॐ सध्योजाताय शिव शंकराय नमः.
केसर युक्त दूध से अभिषेक करें.

वृषभ : ॐ चंद्र धारिणे साम्ब सदाशिवाय नमः.
मिश्रित दूध से अभिषेक करे.

मिथुन : ॐ पिनाक हस्ताय सर्वेश्वराय साम्ब सदाशिवाय नमः.

कर्क: ॐ अम्बिकानाथाय त्रयम्बकाय हिम.
दूध, गंगा जल मिश्रित अभिषेक करे.

सिंह: ॐ सोम सुर्याग्निलोचनाय अघोरेश्वराय नमः.
अनार के रस से अभिषेक करे…

कन्याः ॐ महेश्वराय भुजंग भुषणाय नमः
दूध में पिस्ता मिलाकर अभिषेक करे.

तुलाः ॐ शशि शेखराय वाम देवाय नमः…..
पंचामृत से अभिषेक करे.

वृश्चिकः ॐ इशानाय शिपिविष्टाय सदाशिवाय नमः.
शहद से अभिषेक करे.

धनुः ॐ भवाय शर्वाय मयस्कराय साम्ब सदाशिवाय हिम.
हल्दी, दूध से अभिषेक करे.

मकर : ॐ रुद्र
रूपाय भसोद्धूलित विग्रहाय नमः.. घी मिश्रित दूध से अभिषेक करे.

कुंभः ॐ कल विकरणाय च बल विकरणाय शिव शंकराय नमः…
दही और शक्कर से अभिषेक करे.

मीन: ॐ मयोभवाय चंद्रशेखराय नमः.
केसर, हल्दी व दूध से अभिषेक करे.

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version