Shani Vakri July 2025: शनि हुए वक्री, बदल जाएगा इन राशियों का भाग्य
Shani Vakri July 2025: 13 जुलाई 2025 से शनि देव मीन राशि में वक्री हो गए हैं, और यह स्थिति 28 नवंबर 2025 तक बनी रहेगी. शनि की वक्री चाल खासतौर पर कुंभ, मीन और मेष राशि वालों के लिए चुनौतियों से भरी हो सकती है. जानें इस परिवर्तन का आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
By Shaurya Punj | July 17, 2025 10:00 AM
Shani Vakri July 2025: बीते 13 जुलाई से लेकर 28 नवंबर 2025 तक शनि देव मीन राशि में वक्री अवस्था में रहेंगे। इस अवधि में यदि आपकी चंद्र राशि कुंभ (Aquarius), मीन (Pisces) या मेष (Aries) है, तो आपको विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। खासतौर पर वे लोग जो साढ़ेसाती या ढैय्या के प्रभाव में हैं, उनके लिए यह समय मानसिक और भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
वक्री शनि का मतलब क्या है?
जब कोई ग्रह वक्री होता है, तो इसका अर्थ यह नहीं कि वह उल्टी दिशा में चल रहा है, बल्कि पृथ्वी से देखने पर वह पीछे की ओर गति करता हुआ प्रतीत होता है. शनि को कर्म का कारक ग्रह माना गया है और जब वह वक्री होता है, तो यह हमारे पुराने कार्यों और संबंधों की परीक्षा लेता है.