Singh Weekly Rashifal (24-30 January 2021): सिंह राशि वाले रहेंगे रोमांस के मूड में, खर्चे में होगी बढ़ोत्तरी, इन मामलों में रहें सतर्क

Singh Rashi, Saptahik Rashifal, Leo Weekly Horoscope, 24-30 January 2021: इस सप्ताह अपने आपको किसी सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाने के लिए बहुत अच्छा समय है. दांपत्यजीवन खुशनुमा रहेगा और जो लोग प्रेम में हैं, उन्हें रोमांस के अवसर मिलेंगे. आपकी लोकप्रियता में बढ़ोतरी होगी. लोग आपके आसपास मौजूद रहेंगे और किसी न किसी काम से आपके पास आते रहेंगे. इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा, लेकिन आपके खर्चे बहुत ज्यादा बढ़ जाएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2021 1:42 PM
an image

Singh Rashi, Saptahik Rashifal, Leo Weekly Horoscope, 24-30 January 2021: सिंह-इस सप्ताह अपने आपको किसी सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाने के लिए बहुत अच्छा समय है. दांपत्यजीवन खुशनुमा रहेगा और जो लोग प्रेम में हैं, उन्हें रोमांस के अवसर मिलेंगे. आपकी लोकप्रियता में बढ़ोतरी होगी. लोग आपके आसपास मौजूद रहेंगे और किसी न किसी काम से आपके पास आते रहेंगे. इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा, लेकिन आपके खर्चे बहुत ज्यादा बढ़ जाएंगे.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह व्यवसाय के साथ ही नौकरी में अभी दूसरे के भरोसे कामकाज छोड़ने की बजाय आप अपनी कौशल और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे. नौकरीपेशा लोग खास कर बैंकिंग, शिक्षा, लेखन, सलाहकार जैसे कार्यों में लाभ होगा. भागीदारी के कार्यों में पहले दिन आगे बढ़ सकते हैं. 27 से 30 तारीख की दोपहर तक निर्णय शक्ति थोड़ी घट सकती है इसलिए कार्य में मन कम लगेगा, लेकिन बाकी के समय में प्रगति कर सकेंगे.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह शुक्र के प्रभाव के कारण किसी खास के प्रति आकर्षण ज्यादा रहेगा औऱ आप प्रियपात्र की ओर ज्यादा झुके रहेंगे. साथ ही सप्ताह की शुरूआत में सप्तम स्थान में चंद्रमा होने के कारण उत्तम दांपत्य जीवन प्राप्त कर सकेंगे. कार्यस्थल पर भी खास पात्रों के साथ आपकी निकटता बढ़ सकती है.

हेल्थ: इस सप्ताह कामकाज के बोझ के कारण आपको थोड़ी आलस और शारीरिक तनाव महसूस हो सकती है.शरीर में थोड़ी थकावट औऱ सुस्ती भी रहेगी, जिन लोगों को कमर में दर्द आंखों में जलन, नाक, कान औऱ गले की शिकायत होगी, उन्हें भी स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. उत्तरार्द्ध में आपका स्वास्थ्य थोड़ा सुधरेगा, इसलिए यदि यात्रा का आयोजन करना हो तो स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें.

लकी डेट:26,27,30

कलर:पीला,लाल,सफेद

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी: इस सप्ताह इससे बचने की कोशिश करें और अनुभवी लोगों की सलाह को पूरी तरह खारिज न करें.

उपाय: इस सप्ताह किसी की देखादेखी ज्यादा खर्च का प्रयास ना करें, इससे आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है.

Posted By: Sumit Kumar Verma

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version