करियर बिजनेस: इस सप्ताह व्यवसाय के साथ ही नौकरी में अभी दूसरे के भरोसे कामकाज छोड़ने की बजाय आप अपनी कौशल और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे. नौकरीपेशा लोग खास कर बैंकिंग, शिक्षा, लेखन, सलाहकार जैसे कार्यों में लाभ होगा. भागीदारी के कार्यों में पहले दिन आगे बढ़ सकते हैं. 27 से 30 तारीख की दोपहर तक निर्णय शक्ति थोड़ी घट सकती है इसलिए कार्य में मन कम लगेगा, लेकिन बाकी के समय में प्रगति कर सकेंगे.
रिलेशनशिप: इस सप्ताह शुक्र के प्रभाव के कारण किसी खास के प्रति आकर्षण ज्यादा रहेगा औऱ आप प्रियपात्र की ओर ज्यादा झुके रहेंगे. साथ ही सप्ताह की शुरूआत में सप्तम स्थान में चंद्रमा होने के कारण उत्तम दांपत्य जीवन प्राप्त कर सकेंगे. कार्यस्थल पर भी खास पात्रों के साथ आपकी निकटता बढ़ सकती है.
हेल्थ: इस सप्ताह कामकाज के बोझ के कारण आपको थोड़ी आलस और शारीरिक तनाव महसूस हो सकती है.शरीर में थोड़ी थकावट औऱ सुस्ती भी रहेगी, जिन लोगों को कमर में दर्द आंखों में जलन, नाक, कान औऱ गले की शिकायत होगी, उन्हें भी स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. उत्तरार्द्ध में आपका स्वास्थ्य थोड़ा सुधरेगा, इसलिए यदि यात्रा का आयोजन करना हो तो स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें.
लकी डेट:26,27,30
कलर:पीला,लाल,सफेद
लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार
सावधानी: इस सप्ताह इससे बचने की कोशिश करें और अनुभवी लोगों की सलाह को पूरी तरह खारिज न करें.
उपाय: इस सप्ताह किसी की देखादेखी ज्यादा खर्च का प्रयास ना करें, इससे आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है.
Posted By: Sumit Kumar Verma