Surya Gochar 2025: बदलने वाली है इन राशियों की किसमत, कर्क राशि में होगा सूर्य का गोचर

Surya Gochar 2025: सूर्यदेव 16 जुलाई को कर्क राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे कई राशियों की किस्मत बदल सकती है. इस गोचर का प्रभाव करियर, धन, यात्रा और सामाजिक प्रतिष्ठा पर पड़ेगा. जानिए किन 5 राशियों को मिलेगा सूर्य के इस गोचर से विशेष लाभ.

By Shaurya Punj | July 8, 2025 12:31 PM
an image

Surya Gochar 2025: सावन के पावन महीने में सूर्यदेव अपनी राशि बदलने जा रहे हैं. 16 जुलाई 2025 को शाम 5:17 बजे सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य और चंद्रमा आपस में मित्र ग्रह हैं. ऐसे में जब सूर्य चंद्रमा की राशि कर्क में प्रवेश करता है, तो उसका प्रभाव कई राशियों पर बेहद शुभ होता है.

इस बार सूर्य का यह गोचर कर्क, सिंह, कन्या, तुला और वृश्चिक राशि वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा. आइए जानते हैं, किन राशियों को मिलेगा लाभ और उनका जीवन कैसे बदलेगा:

Nag Panchami 2025 के डेट को लेकर ना हों कंफ्यूज, जानिए कैसे करें नाग देवता और शिवजी की पूजा

कर्क राशि: नई शुरुआत के संकेत

  • सूर्य आपके लग्न भाव में प्रवेश करेंगे, जिससे आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और निर्णय लेने की ताकत बढ़ेगी.
  • पुराने अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं
  • आर्थिक मामलों में राहत
  • नौकरी में नई ज़िम्मेदारियां और तरक्की

सलाह: मौकों को पहचाने और समय पर कदम उठाएं.

सिंह राशि: विदेश से मिल सकता है बड़ा लाभ

  • सूर्य आपके 12वें भाव में गोचर करेंगे, जो विदेश, व्यय और बदलाव से जुड़ा है.
  • विदेश यात्रा या विदेश से नौकरी के अवसर
  • अंतरराष्ट्रीय संपर्कों से लाभ
  • दांपत्य जीवन में स्थिरता और सामंजस्य

सलाह: नए अनुभवों के लिए तैयार रहें.

कन्या राशि: करियर में उछाल और आय में वृद्धि

  • सूर्य का गोचर आपके 11वें भाव में होगा, जो लाभ और इच्छाओं से जुड़ा है.
  • मेहनत का फल मिलेगा
  • सरकारी नौकरी या पदोन्नति की संभावनाएं
  • प्रॉपर्टी निवेश के लिए उत्तम समय

सलाह: नई योजनाओं पर काम शुरू करें.

तुला राशि: सम्मान और पद में वृद्धि

  • सूर्य आपके 10वें भाव में गोचर करेंगे, जो कार्यक्षेत्र और सामाजिक प्रतिष्ठा से जुड़ा है.
  • प्रमोशन और वेतन वृद्धि के योग
  • समाज में सम्मान और पहचान
  • पारिवारिक संबंधों में मिठास

सलाह: कार्यस्थल पर नेतृत्व दिखाएं.

वृश्चिक राशि: भाग्य का साथ मिलेगा

  • सूर्य आपके 9वें भाव में प्रवेश करेंगे, जो भाग्य, धर्म और यात्रा से जुड़ा होता है.
  • किस्मत साथ देगी
  • सरकारी कामों में सफलता
  • अध्यात्म और यात्राओं से लाभ

सलाह: पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

सूर्य का यह गोचर कई राशियों के लिए करियर, धन, यात्रा और सम्मान में नई ऊँचाइयों का द्वार खोल सकता है. अगर आप उपरोक्त राशियों में से हैं, तो यह समय सकारात्मक बदलावों के लिए पूरी तरह तैयार रहने का है. अपनी योजनाओं को सक्रिय करें और सूर्य की ऊर्जा का भरपूर लाभ उठाएं.

जन्मकुंडली, वास्तु और ज्योतिषीय सलाह के लिए संपर्क करें:

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
(ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ)
8080426594 / 9545290847

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version