Vivah Muhurat 2024: गुरु-शुक्र होने जा रहे उदय, जुलाई में शादी विवाह के लिए मात्र 8 तिथियां, जानें शुभ तारीख और दिन

Vivah Muhurat 2024: जुलाई के महीने में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त 9 जुलाई से शुरू हो जायेंगे. फिर 17 जुलाई से शादी विवाह बंद हो जायेंगे. आइए जानते है कि जुलाई में कौन-कौन सी तारीख विवाह के लिए शुभ होंगी.

By Radheshyam Kushwaha | September 22, 2024 1:16 PM
an image

Vivah Muhurat 2024: सनातन धर्म में किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए शुभ मुहूर्त देखा जाता है. यही कारण है कि विवाह से लेकर बालक के मुंडन संस्कार तक शुभ मुहूर्त का चुनाव किया जाता है. यह परंपरा सदियों से चली आ रही है, जिसे आज भी निभाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि जो भी कार्य शुभ मुहूर्त में किए जाते हैं, वह जरुर सफल होते हैं. यही कारण है कि विवाह जैसे शुभ कार्य के लिए शुभ मुहूर्त का चयन किया जाता है ताकि विवाहित जोड़ों को भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु और शुक्र के अस्त होते ही सभी प्रकार के मांगलिक कार्य जैसे शादी विवाह, मुंडन, जनेऊ, गृह प्रवेश इत्यादि कार्य बंद हो जाते हैं. यही कारण है कि जून के महीने में एक भी विवाह का शुभ मुहूर्त नहीं निकल रहा है. जून महीने के अंत में गुरु और शुक्र उदय होने वाले हैं. जैसे ही गुरु और शुक्र उदय होंगे. जुलाई महीने में फिर से शहनाइयां बजनी शुरू हो जाएगी. तो आइए जानते है कि जुलाई में कौन-कौन सी तारीख विवाह के लिए शुभ होंगी.

क्या कहते है ज्योतिषाचार्य
ज्योतिषाचार्य वेद प्रकाश शास्त्री के अनुसार 2 जून को शुक्र देव उदय होने वाले हैं और 29 जून को गुरु उदय होंगे, जब गुरु और शुक्र उदय अवस्था में रहेंगे, तभी से मांगलिक कार्य की शुरुआत हो जाएगी. क्योंकि किसी भी मांगलिक कार्य को संपन्न करने के लिए गुरु और शुक्र का उदय होना बेहद शुभ फलदाई माना जाता है. अब मांगलिक कार्य की शुरुआत जुलाई के महीने से होने वाली है. जुलाई महीने के उत्तरार्ध में चातुर्मास प्रारंभ हो जाएगा. इसके बाद चार महीनों के लिए सभी तरह के मांगलिक कार्य बंद हो जाएंगे.

जुलाई महीने में विवाह के लिए शुभ तारीख

जुलाई के महीने में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त 9 जुलाई से शुरू हो जायेंगे. यानी कि 9, 10, 11 12 13 14 15 और 16 जुलाई तक विवाह के लिए शुभ मुहूर्त रहने वाला है. जुलाई के महीने में कुल आठ तिथियां विवाह के लिए शुभ हैं. 17 जुलाई से चातुर्मास का प्रारंभ हो जाएगा. इस दौरान ग्रह भी कमजोर पड़ जाएंगे. फिर 17 जुलाई से नवम्बर तक शादी विवाह पर रोक लग जाएगी.

Also Read:Apara Ekadashi 2024: अपरा एकादशी कब है 2 या 3 जून? जानें सही तिथि शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

जुलाई विवाह शुभ मुहूर्त 2024

  • तारिख और दिन-
  • 9 जुलाई 2024, दिन मंगलवार
  • 10 जुलाई 2024, दिन बुधवार
  • 11 जुलाई 2024, दिन गुरुवार
  • 12 जुलाई 2024, दिन शुक्रवार
  • 13 जुलाई 2024, दिन शनिवार
  • 14 जुलाई 2024, दिन रविवार
  • 15 जुलाई 2024, दिन सोमवार
  • 16 जुलाई 2024, दिन मंगलवार

17 जुलाई से शुरू होने वाला है चातुर्मास

17 जुलाई को हरिशयन एकादशी है.ऐसा माना जाता है कि इस दिन से भगवान विष्णु नींद की मुद्रा में चले जाते हैं. इसलिए 4 महीने के लिए विवाह, मुंडन, जनेऊ आदि मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है. 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी है. इस दिन भगवान विष्णु चार महीने के बाद जागते है, इस दिन से मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है.


देवउठनी एकादशी 2024 में कब है और इसका क्या महत्व है?

2024 में देवउठनी एकादशी 12 नवंबर को है। इस दिन भगवान विष्णु चार महीने की नींद से जागते हैं और इसके बाद फिर से मांगलिक कार्य शुरू हो सकते हैं.

2024 में विवाह के शुभ मुहूर्त कब से शुरू हो रहे हैं?

2024 में विवाह के शुभ मुहूर्त जुलाई महीने से शुरू हो रहे हैं, 9 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक कुल आठ तिथियां विवाह के लिए शुभ हैं.

चातुर्मास कब से शुरू हो रहा है और इसका विवाह पर क्या प्रभाव है?

चातुर्मास 17 जुलाई 2024 से शुरू हो रहा है. इस अवधि के दौरान विवाह और अन्य मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है क्योंकि भगवान विष्णु नींद की मुद्रा में चले जाते हैं.

ज्योतिष के अनुसार विवाह के लिए गुरु और शुक्र का उदय क्यों महत्वपूर्ण है?

ज्योतिष के अनुसार, मांगलिक कार्यों जैसे विवाह के लिए गुरु और शुक्र का उदय होना शुभ माना जाता है. इनके अस्त होने पर विवाह और अन्य मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं.

2024 में जून महीने में विवाह के शुभ मुहूर्त क्यों नहीं हैं?

जून 2024 में विवाह के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है क्योंकि उस समय गुरु और शुक्र अस्त स्थिति में रहेंगे. ये दोनों ग्रह मांगलिक कार्यों के लिए महत्वपूर्ण होते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version