साप्ताहिक राशिफल (28 मई से 3 जून 2023): मेष से मीन राशि के जातकों का कैसा बीतेगा नया सप्ताह? जानें भाग्यफल

साप्ताहिक राशिफल 28 मई से 3 जून 2023: मेष से मीन राशिवालों के लिए आने वाला नया सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.

By Bimla Kumari | May 28, 2023 9:58 AM
an image

मेष राशि

इस सप्ताह समय अच्छा है. कठिन परिश्रम-प्रयत्न से करियर में उन्नति होगी.आपका फोकस प्रोफेशनल डिसीसन, फंड, फैमिली और फाइनेंस पर रहेगा. लव लाइफ में अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का अवसर मिलेगा,आपसी रिश्ते मधुर बनेंगे.अविवाहितों को विवाह होने की संयोग बनेगा. इस सप्ताह फैमिली लाइफ में कुछ जटिल समस्या का समाधान मिलेगा.स्वजन-परिजनों की ओर से विशेष सहयोग मिलेगा.

शुभ दिन- सोमवार, शनिवार

शुभ रंग- दुधिया, नीला

शुभ तारीख-29,3

Also Read: साप्ताहिक मेष राशिफल 28 मई 2023 से 3 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख
वृष राशि

इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में आपको अपने परिश्रम का पूरा-पूरा फल मिलेगा और नौकरी में बॉस आपसे प्रसन्न रहेंगे. आप अपने भावनाओं को फोकस करने का प्रयास करें. प्रेम-संबंध भविष्य में विवाह संबंध में बंध सकता है. आपकी कार्य से फैमिली के सभी लोग प्रसन्न होगें. बड़े बुजुर्गों के प्यार तथा आशीर्वाद मिलेगा.

शुभ दिन- मंगलवार, शनिवार

शुभ रंग- आसमानी, पिंक

शुभ तारीख- 31, 3

Also Read: साप्ताहिक वृष राशिफल 28 मई से 3 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख
मिथुन राशि

सरकारी नौकरी करने वालों के लिए स्थानातंरण, पदोन्नति और धनलाभ के योग है. उन युवा वर्ग को विशेष लाभ मिलेगा जिन लोग व्यावसायिक शिक्षा, एम.बी.ए, होटल मैनेजमेन्ट आदि क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. . यदि पहले से प्रेम-प्रसंग चल रहा है और विवाह बंधन में बंधना चाहते हैं तो इस समय प्रयास करें सफलता मिलने की योग है. यदि कोई पारिवारिक सम्पत्ति संबंधी मामला विवादग्रस्त है तो उसे आपसी सदभाव से सुलझाने की चेष्टा करें.

शुभ दिन- रविवार, बृहस्पतिवार

शुभ रंग- सिन्दुरी, गोल्डेन

शुभ तारीख- 29, 2

Also Read: साप्ताहिक मिथुन राशिफल 28 मई 2023 से 3 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख
कर्क राशि

धन संबंधी विषय, व्यक्तिगत संपत्ति, निधि एवं वित्त, सभी प्रवृत्तियां जो आपकी जेब को प्रभावित करेंगी जिससे आप वित्तीय समस्या के समाधान करने में समर्थ होंगे. प्रेम-प्रसंग में बहुत अच्छा अवसर मिलेगा. बहुत संभव है कि उसी से विवाह का संयोग बने जिससे प्रेम चल रहा है. नये प्रेम संबंध के लिए समय अनुकूल है. पारिवारिक जिम्मेदारी का निर्बाह करेगें. परिवार में मांगलिक कार्य होने का योग है.

शुभ दिन- मंगलवार, शुक्रवार,

शुभ रंग- लाल, सफेद

शुभ तारीख- 31, 3

Also Read: साप्ताहिक कर्क राशिफल 28 मई 2023 से 3 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख
सिंह राशि

पिछले कुछ दिनों से चली आ रही करियर में चिन्ताकारक स्थितियों में सुधार होगा. अभी तक आपके बिजनेस में जो मंदी आई हुई थी, वह एक बार फिर तेजी पकड़ लेगी. यदि पहले से प्रेम-प्रसंग चल रहा है और विवाह करने को इच्छुक हैं तो भाग्य आपका साथ देगा. मनोरंजन तथा मेल-जोल और मित्रों, भोज और समारोहों में सम्मिलित करने का अवसर मिलेगा और इसके लिए आपकी आंतरिक प्रवृत्ति भी होगी.

शुभ दिन- बुधवार, शनिवार

शुभ रंग- हरा, जामुनिया

शुभ तारीख- 1,3

Also Read: साप्ताहिक सिंह राशिफल 28 मई 2023 से 3 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख
कन्या राशि

जॉब की तलाश में है तो आपको सफलता मिलने की प्रबल संभावना उच्च शिक्षा के स्टुडेन्ट को अपने पसन्द के संस्थानों में दाखिला लेने का अवसर मिलेगा और सफलता की सीढ़ियां चढ़ना शुरू करेंगे. आपसी प्रेम बढ़ेगा. अविवाहितों को विवाह होने का संयोग बनेगा. दूर के रिश्तेदारों से महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी. संतान के विवहादि शुभ कार्य होने का योजना बनेगा. पारिवारिक वातावरण सुखमय रहेगा.

शुभ दिन- रविवार, शुक्रवार

शुभ रंग- गुलाबी, सफेद

शुभ तारीख- 29, 3

Also Read: साप्ताहिक कन्या राशिफल 28 मई 2023 से 3 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख
तुला राशि

नौकरी में बॉस आपसे प्रसन्न रहेंगे. स्थानातंरण-पदोन्नति का योग बन रहा है. युवाओं की अपेक्षा युवतियों को अपने लक्ष्य हासिल करने में समर्थ होंगे.प्रॉपर्टी रिलेटेड कार्य में सक्सेस मिलेगा. अविवाहितों को विवाह के प्रस्ताव मिलने की योग है. नव विवाहितों को मनोरंजक स्थल पर यात्रा करने का अवसर मिलेगा. परिवार में मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा जिसमे मित्रों और परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा. शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी. पूजा-पाठ, धार्मिक कार्य में रूचि बढ़ेगी.

शुभ दिन- मंगलवार, शनिवार

शुभ रंग- सिन्दुरी, काला

शुभ तारीख- 31, 2

Also Read: साप्ताहिक तुला राशिफल 28 मई 2023 से 3 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख
वृश्चिक राशि

आपके काम-काज के साथ ग्लैमर भी जुड़ेगा. परीक्षा-प्रतियोगिता के क्षेत्र में मनोनुकूल सफलता की प्राप्ति होगी. कर्मक्षेत्र में उदासीनता दूर होकर प्रसन्नता की प्राप्ति होगी. नवविवाहितों के समय मौज-मस्ती से बीतेगा. अविवाहितों के विवाह होने का संयोग बनेगा. पुराने मित्रों से मुलाकात होगी. भाई-बहनों के साथ चल रहे विवाद दूर होंगे. परिजनों के साथ आपसी प्यार बढ़ेगा.

शुभ दिन-गुरूवार, शनिवार

शुभ रंग- पीला, नीला

शुभ तारीख- 28, 3

Also Read: साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 28 मई 2023 से 3 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख
धनु राशि

युवाओं को नई नौकरी के लिए आपको प्रपोजल मिल सकता है. अगर आप इसे स्वीकार करते हैं तो यह प्रपोजल आपके करियर के लिए मील का पत्थर साबित होगा. आपकी लव लाइफ में कुछ चेंजेस आएंगे. आपसी संबंधों में गलतफहमियां दूर होगी. पार्टनर के साथ समय खुशी से बीतेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम-प्रसंग आरम्भ हो सकता है. नया काम या नया निवेश अभी नहीं करें. परिवार में विवाहादि मांगलिक कार्य होने की संभावना.

शुभ दिन- सोमवार, बृहस्पतिवार

शुभ रंग- क्रीम, बादामी

शुभ तारीख- 30, 2

Also Read: साप्ताहिक धनु राशिफल 28 मई 2023 से 3 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख
मकर राशि

नया व्यवसाय में आर्थिक लेन-देन के मामलें में सतर्क रहें. विद्यार्थियों को संतोषजनक परीक्षा परिणाम प्राप्त होने की प्रबल संभावना.महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी. वैवाहिक जीवन में को बड़ी समस्या का आसानी से समाधान मिलेगा.परिवार नया मेहमान आने का योग है. नये फ्लैट या प्लट खरीदने की योजना बनेगी, रूका-हुआ बकाये धन की प्राप्ति होगी, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. घर-गृहस्थी में नया वाहन का सुख, धार्मिक कार्य में रूचि बढ़ेगी.

शुभ दिन- बुधवार, शनिवार

शुभ रंग- तोते जैसा रंग, आसमानी

शुभ तारीख- 31, 3

Also Read: साप्ताहिक मकर राशिफल 28 मई 2023 से 3 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख
कुंभ राशि

इस सप्ताह प्रोफेशनल लाइफ में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. लेकिन किसी तरह हिम्मत करके यदि आपने चुनौतियों का सामना किया तो इनका समाधान आसानी से निकल जाएगा. अविवाहितों का विवाह होने के लिए बात आगे बढ़ेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध आरंभ हो सकता है. पारिवारिक कर्तव्य का पालन करने का भरपूर प्रयास करें. आपको मानसिक शांति मिलेगी. सपरिवार विवाहादि समारोह में सम्मिलित होंगे.

शुभ दिन- रविवार, गुरूवार

शुभ रंग- लाल, गोल्डेन

शुभ तारीख- 29, 2

Also Read: साप्ताहिक कुंभ राशिफल 28 मई 2023 से 3 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख
मीन राशि

इस सप्ताह बिघ्न-बाधाओं का निवारण होगा. करियर को नई दिशा मिलेगा. जॉब में नई मीटिंग, यात्रा, नए संबंध आदि का अवसर बन रहे हैं. बिजनेस की स्थिति आपके नियत्रंण में रहेगी. नये प्रेम संबंध के लिए समय अच्छा है. अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव मिलने की योग है. नौकर-चाकर,वाहन का उत्तम सुख मिलेगा. संतान के शिक्षा पर विशेष ध्यान रखें. अतिरिक्त दवाब से संतान पर डिप्रेशन व मानसिक अवसाद की स्थिति बन सकती है.

शुभ दिन- सोमवार, शनिवार

शुभ रंग- श्वेत, क्रीम

शुभ तारीख- 31, 3

Also Read: साप्ताहिक मीन राशिफल 28 मई 2023 से 3 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख

संबंधित खबर और खबरें

Aaj ka Rashifal -आज का राशिफल कैसा रहेगा आपका आज का दिन. Read Aaj Ka Kumbh, Mesh, Vrishchik, Vrish, Tula, Mithun, Kark, Singh, Kanya, Dhanu, Makar, Meen Rashifal (Daily Horoscope)

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version