Sagittarius Yearly Love Horoscope 2024: कुंभ राशि वालों के जीवन में बाधाएं बनी रहेंगी, जानें 2024 का लव राशिफल
Sagittarius Yearly Love Horoscope 2024: प्रिय धनु राशि के जातकों, धनु राशिफल 2024 के अनुसार, जब आपके रिश्तों की बात आती है तो आपके लिए यह एक भावुक साल होगा.
By Shaurya Punj | December 23, 2023 8:44 AM
Sagittarius Yearly Love Horoscope 2024: जब प्यार और रिश्तों की बात आती है, तो धनु राशि के लोग साहसी माने जाते हैं, इसलिए रोमांस के प्रति उनका दृष्टिकोण रोमांचक हो जाता है. वे हमेशा समझने का प्रयास करते हैं कि उनका पार्टनर किस दौर से गुजर रहा है. यही कारण है कि उनके पास हमेशा अपने पार्टनर की समस्याओं का त्वरित समाधान होता है. धनु राशि के लोगों को द्वेष रखना पसंद नहीं होता है और जिन लोगों से ये प्यार करते हैं उनके साथ संवादहीनता भी इन्हें पसंद नहीं होती है. धनु राशि के लोग मज़ेदार और खुशमिजाज व्यक्ति होते हैं जो हंसना अधिक पसंद करते हैं. इन्हें गंभीर मामलों पर बहस करना पसंद नहीं होता. ये आसानी से प्यार में पड़ जाते हैं, लेकिन साथ ही ये अपने पार्टनर को लेकर बहुत नख़रे वाले होते हैं. यदि ये लोग किसी को पसंद करते हैं, तो तुरंत उससे जुड़ जाते हैं. इसके साथ ही प्यार व रिश्तों को लेकर हमेशा आशावादी रहते हैं.
प्रिय धनु राशि के जातकों, धनु राशिफल 2024 के अनुसार, जब आपके रिश्तों की बात आती है तो आपके लिए यह एक भावुक साल होगा.
इस साल का पूर्वार्ध प्रेम के लिए अनुकूल रहेगा
प्रेम राशिफल 2024 के अनुसार धनु राशि के जातकों का प्रेम जीवन इस वर्ष अनुकूल रहने वाला है. वर्ष 2024 में गुरु बृहस्पति आपके पंचम भाव में स्थित रहेंगे जिससे आपका प्रेम जीवन संतुलित बना रहेगा. लेकिन वहीं मंगल और सूर्य साल की शुरुआत में आपकी राशि में स्थित रहने वाले हैं जो आपके व्यवहार में क्रोध बढ़ाने की वजह बन सकते हैं जिससे आपके रिश्ते में तनाव होने की प्रबल आशंका है. प्रेम के लिहाज से फरवरी के अंत से अप्रैल तक का समय शानदार रहेगा. इस वर्ष शनि देव की दृष्टि धनु राशि के जातकों के पंचम भाव पर रहने वाले हैं जिससे आपके जीवन में बाधाएं बनी रहेंगी. इस साल का पूर्वार्ध प्रेम के लिए अनुकूल रहेगा. अप्रैल से मई के बीच तक का समय प्रेम लिहाज से बेहद शानदार रहने वाला है. इस दौरान आप अपने पार्टनर के साथ बेहद ही रोमांटिक नजर आएंगे. इसके बाद 1 जून से 12 जुलाई प्रेम के संदर्भ में शुभ संकेत दे रहा है. आपका रिश्ता इस दौरान मजबूत होगा. इसके बाद आपके रिश्ते में तनाव बढ़ सकता है. यहां आपको सावधान रहने की आवश्यकता पड़ेगी. इसके बाद एक बार फिर सितंबर का महीना खुशियां लेकर आएगा. आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाने की योजना बना सकते हैं. साल का अंत या नवंबर के महीने प्रेम संदर्भ में सामान्य रहने वाले हैं.
लव लाइफ 2024 के लिए ज्योतिषीय उपाय
अपने घर में भगवान शिव की गणेश पार्वती के साथ वाली तस्वीर लगाएं. अपने बैडरूम में लैवेंडर का पौधा या ऑर्किड रखें.
हर दिन सुबह या कम से कम प्रत्येक गुरुवार को “ओम बृं बृहस्पतये नमः” का जाप करें.
जब भी आप अपने प्रेमी से मिलें तो हल्दी या पीली सरसों के कुछ बीज हमेशा अपने पास रखें.