Astrology: व्यक्ति के शरीर की बनावट तथा हाथ की लकीर जीवन में होने वाले घटना -दुर्घटना के बारे में ज्ञात करवाता है. किसी व्यक्ति के पास जन्मकुंडली नहीं हो या उनका जन्म के विवरण में मालूम नहीं है, इस अवस्था में सामुंद्रिक शास्त्र के द्वारा व्यक्ति के जीवन में आने वाली समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है. ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा के अनुसार हथेली में बने हुए मंगल की रेखा आपके जीवन में भूमि- भवन से संबन्धित स्वास्थ्य तथा दाम्पत्य जीवन में होने वाले समस्या के बारे जानकारी प्राप्त होती है. हथेली पर बने मंगल की रेखा यह रेखा जीवन रेखा के अंतिम भाग में समनांतर चलने वाली रेखा मंगल रेखा है, जो व्यक्ति को अस्त, व्यस्त तथा, दुर्बल तथा संपति को लेकर होने वाले लाभ तथा हानि का अवगत करवाता है. मंगल की रेखा व्यक्ति के जीवन रेखा को काफी शक्ति प्रदान करती है. अगर आपके हथेली पर बने हुए जीवन रेखा कमजोर है. वहा पर मंगल की रेखा उपस्थित हो व्यक्ति के जीवन -शक्ति असाधारण रूप से बढ़ जाती है. ऐसे लोग जीवन में खर्च से परेशान रहते है और हिंसक होते है.
संबंधित खबर
और खबरें