गुरु पूर्णिमा का दिन आध्यात्मिक साधना, ध्यान और मंत्र-जाप के लिए अत्यंत शुभ माना गया है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, यदि इस दिन सच्चे मन से गुरु मंत्रों का जाप किया जाए, तो जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं, चित्त शांत रहता है और आत्मिक विकास की दिशा में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त होता है. आइए जानें कुछ ऐसे पवित्र मंत्र, जिनका जाप गुरु पूर्णिमा 2025 के दिन विशेष फलदायी माना गया है.
ये भी पढ़े : Guru Purnima क्यों मनाई जाती है? जानिए इसका धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व
गुरु मंत्र
ॐ गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वरः।
गुरु साक्षात परब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः॥
इस मंत्र का 11, 21 या 108 बार जाप करने से गुरु की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में मार्गदर्शन मिलता है.
गायत्री मंत्र
ॐ भूर्भुवः स्वः
तत्सवितुर्वरेण्यं
भर्गो देवस्य धीमहि
धियो यो नः प्रचोदयात्॥
यह मंत्र बुद्धि को तेज करने और आत्मिक जागरूकता के लिए उत्तम माना गया है। गुरु पूर्णिमा पर इसका जाप विशेष फलदायी होता है.
गुरु अष्टकम् के श्लोक
शंकराचार्य द्वारा रचित गुरु अष्टकम् का पाठ भी इस दिन लाभकारी माना गया है।
“गुरुरादिरनाथः गुरुं मध्यमं नाथमात्मप्रबोधाय देवं नमामि॥”
यह श्लोक गुरु के आध्यात्मिक महत्व को दर्शाता है और आध्यात्मिक उन्नति प्रदान करता है.
ॐ श्री गुरुभ्यो नमः
यह सरल लेकिन प्रभावशाली बीज मंत्र गुरु के प्रति समर्पण और कृतज्ञता व्यक्त करता है.