Hartalika Teej 2025: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का पावन व्रत किया जाता है. इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा की जाती है. मान्यता है कि विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए यह व्रत रखती हैं. यह व्रत कठिन माने जाने वाले व्रतों में से एक है, क्योंकि इसमें 24 घंटे तक निर्जल रहना होता है. आइए जानते हैं, इस वर्ष हरतालिका तीज का व्रत किस दिन रखा जाएगा.
कब है हरतालिका तीज
इस वर्ष हरतालिका तीज का पर्व 26 अगस्त को मनाया जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, तृतीया तिथि का प्रारंभ 25 अगस्त को दोपहर 12:35 बजे होगा और इसका समापन 26 अगस्त को दोपहर 1:55 बजे होगा. उदया तिथि के अनुसार, व्रत 26 अगस्त को ही रखा जाएगा.
Hartalika Teej 2025 : विवाहित और कुंवारी महिलाएं कैसे करें हरतालिका तीज व्रत 2025 में? जानें आसान पूजा विधि
हरतालिका तीज पूजन विधि
हरतालिका तीज के दिन महिलाएं सुंदर और नए वस्त्र धारण करती हैं. इस अवसर पर रेत से शिव-पार्वती की प्रतिमा बनाकर उनकी विधि-विधान से पूजा की जाती है. पूजन के दौरान हरतालिका व्रत कथा का श्रवण भी किया जाता है. यह पर्व विशेष रूप से उत्तर भारत में बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है. सावन (श्रावण) और भाद्रपद माह में कुल तीन तीज के पर्व आते हैं, जिनमें हरतालिका तीज का विशेष महत्व है.
मनवांछित फल की प्राप्ति
मान्यता है कि जो महिलाएं हरतालिका तीज पर भगवान शिव, माता पार्वती और श्रीगणेश की विधि-विधान से पूजा करती हैं, पूजन में फूल, फल, मेवा, मिष्ठान और सुहाग की वस्तुएं माता पार्वती को तथा वस्त्र भगवान शिव को अर्पित करती हैं, फिर शिव-पार्वती की कथा सुनती हैं और रातभर जागरण करती हैं, उन्हें मनचाहा फल प्राप्त होता है.