Name Astrology: क्या आपका नाम P अक्षर से शुरू होता है? या फिर आपके किसी करीबी का नाम इस अक्षर से शुरू होता है? अगर हां, तो यह जानकारी आपके लिए बहुत काम की है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर उसके स्वभाव, सोच और भविष्य पर बड़ा असर डालता है. यही वजह है कि आजकल नाम के पहले अक्षर के आधार पर लोग अपने लिए शुभ मंत्र, देवता और सफलता के उपाय खोजते हैं.
P अक्षर से नाम रखने वाले लोग आमतौर पर मेहनती, महत्वाकांक्षी और अपने करियर को लेकर बहुत फोकस्ड होते हैं. लेकिन कई बार उनकी मेहनत के बावजूद उन्हें रिजल्ट नहीं मिलता, या फिर बार-बार रुकावटें आती हैं. ऐसे में अगर सही देवता की पूजा और कुछ आसान उपाय किए जाएं, तो करियर में जबरदस्त ग्रोथ देखी जा सकती है.
Astro Tips: घर में टपकता नल क्यों बढ़ा सकता है आर्थिक परेशानी?
P अक्षर वालों के लिए कौन से देवता हैं शुभ?
ज्योतिष के अनुसार P लेटर का संबंध कन्या राशि से होता है और इस राशि के स्वामी बुद्ध ग्रह माने जाते हैं. इसलिए ऐसे लोगों के लिए भगवान गणेश की पूजा सबसे शुभ मानी जाती है.
क्यों करें गणेश जी की पूजा?
- गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा जाता है, यानी हर रुकावट को दूर करने वाले.
- करियर या शिक्षा में आ रही अड़चनों को गणेश पूजा से दूर किया जा सकता है.
- गणेश जी का आशीर्वाद सफलता, बुद्धिमानी और निर्णय क्षमता बढ़ाता है.
P नाम वालों के लिए करियर में सफलता पाने के आसान उपाय
- 1 हर बुधवार को गणेश जी को दूर्वा (हरी घास) और लड्डू चढ़ाएं.
- 2 “ॐ गं गणपतये नमः” मंत्र का 108 बार जप करें.
- 3 हफ्ते में कम से कम एक बार गाय को हरा चारा खिलाएं.
- 4 बुधवार को हरे रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है.
- 5 अपने स्टडी टेबल या ऑफिस डेस्क पर गणेश जी की छोटी सी मूर्ति रखें.
कैसे होते हैं P अक्षर नाम वाले लोग?
- ये लोग अपने लक्ष्य को लेकर बहुत गंभीर होते हैं.
- कभी हार नहीं मानते और बार-बार कोशिश करते हैं. .
- खुद को बेहतर बनाने में लगातार लगे रहते हैं.
- लेकिन कई बार ज्यादा सोचने लगते हैं, जिससे तनाव बढ़ सकता है.
अगर आपका नाम P से शुरू होता है, तो यह आपके लिए एक सकारात्मक संकेत है. बस सही दिशा में मेहनत करें, नियमित रूप से भगवान गणेश की पूजा करें और ऊपर बताए गए उपायों को अपनाएं. आप पाएंगे कि आपकी मेहनत रंग ला रही है और करियर में तेजी से सफलता मिल रही है.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847