Nautapa 2025 : कल से नौतपा शुरू, इन दिनों नहीं करें बैंगन का प्रयोग, जानें धार्मिक कारण

Nautapa 2025 : नौतपा का समय केवल मौसम का परिवर्तन नहीं, बल्कि शरीर और आत्मा की शुद्धि का अवसर है. इन नौ दिनों में बैंगन जैसे तामसिक आहार से बचकर हम धार्मिक नियमों का पालन कर सकते हैं.

By Ashi Goyal | May 24, 2025 5:48 PM
an image

Nautapa 2025 : नौतपा हिन्दू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह में सूर्य के वृषभ राशि में प्रवेश करते ही शुरू होता है. वर्ष 2025 में नौतपा 25 मई से शुरू होने जा रहे है. यह नौ दिन भारी तपन और उष्णता से भरे होते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इन दिनों विशेष प्रकार के आहार और आचरण का पालन करना चाहिए. खासतौर पर बैंगन जैसे तामसिक और गर्म प्रकृति वाले भोजन से परहेज़ करने की सलाह दी जाती है. शास्त्रों और परंपराओं में इसका गहरा धार्मिक और आध्यात्मिक अर्थ है. आइए जानते हैं नौतपा में बैंगन न खाने के पीछे के कारण:-

– बैंगन को अशुद्ध माना गया है

हिन्दू धर्म में बैंगन को कई अवसरों पर अशुद्ध या अपवित्र माना गया है. विशेषकर व्रत, उपवास या धार्मिक अनुष्ठानों में इसका प्रयोग वर्जित है. नौतपा में जब शरीर और वातावरण दोनों ही शुद्धता की मांग करते हैं, तब बैंगन का सेवन धार्मिक दृष्टि से अनुचित माना गया है.

– बैंगन की तासीर गर्म होती है

बैंगन की प्रकृति गर्म होती है, जो नौतपा की भीषण गर्मी के साथ मिलकर शरीर में असंतुलन उत्पन्न कर सकती है. आयुर्वेद के अनुसार, गर्म प्रकृति का भोजन इन दिनों पित्त दोष बढ़ाता है, जिससे त्वचा रोग, पेट की समस्या और चिड़चिड़ापन हो सकता है. इसलिए धार्मिक रूप से भी इसे वर्जित किया गया है.

– पवित्रता और सात्विकता बनाए रखने के लिए

नौतपा का समय आत्म-संयम, साधना और सात्विकता को अपनाने का होता है. बैंगन को तामसिक भोजन की श्रेणी में रखा गया है, जो मन को चंचल और अस्थिर करता है. इस अवधि में साधना में मन को स्थिर और शांत रखने के लिए बैंगन जैसे तामसिक आहार से दूर रहना आवश्यक होता है.

– देवी-देवताओं को नहीं चढ़ाया जाता बैंगन

बैंगन को किसी भी देवी-देवता की पूजा में अर्पित नहीं किया जाता. विशेष रूप से सूर्य देव की उपासना में इस समय शुद्ध और सात्विक भोग अर्पित किया जाता है. इस कारण से भी नौतपा के दौरान बैंगन का त्याग करना धार्मिक मर्यादा का पालन माना गया है.

– शारीरिक और मानसिक शुद्धि के लिए उपयुक्त आहार

नौतपा का समय तप और त्याग का प्रतीक है. इन दिनों हल्का, पचने में आसान और ठंडक देने वाला भोजन करने की सलाह दी जाती है. इससे शरीर शुद्ध होता है और मन भी शांत रहता है. बैंगन का त्याग कर व्यक्ति इस धार्मिक तपस्या को पूर्णता प्रदान कर सकता है.

यह भी पढ़ें : Nirjala Ekadashi 2025 : निर्जला एकादशी के दिन ऐसी भूल से रहें वंचित, ध्यान में रखें अहम कारण

यह भी पढ़ें :  Apara Ekadashi Daan 2025 : अपरा एकादशी के दिन करें इन महत्वपूर्ण चीजों का दान, मिलेगा शुभ फल

यह भी पढ़ें :  Vat Savitri Vrat 2025 : पहली बार करने जा रही है वट सावित्री व्रत तो यहां से जानें संपूर्ण विधि

नौतपा का समय केवल मौसम का परिवर्तन नहीं, बल्कि शरीर और आत्मा की शुद्धि का अवसर है. इन नौ दिनों में बैंगन जैसे तामसिक आहार से बचकर हम न केवल धार्मिक नियमों का पालन कर सकते हैं, बल्कि अपने स्वास्थ्य को भी बेहतर बना सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version