ड्रायर और ट्रिमर के बाद सोने का फोन, PSL में शाहीन को मिला नायाब तोहफा, हारिस रऊफ को नहीं आया पसंद

PSL 2025: पीएसएल 2025 में लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहीन अफरीदी को एक कस्टमाइज्ड 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड iPhone गिफ्ट किया गया. यह तोहफा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और साथी खिलाड़ी भी इसे देख जलन महसूस करने लगे. इससे पहले कुछ टीमों ने हेयर ड्रायर और ट्रिमर जैसे मजेदार गिफ्ट दिए थे.

By Anant Narayan Shukla | April 22, 2025 10:41 AM
an image

PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के इस सीजन में कई वायरल पल देखने को मिले हैं. कभी खिलाड़ियों को हेयर ड्रायर, तो कहीं ट्रिमर और कभी डब्लूडब्लूई में दी जाने वाली बेल्ट दी जा रही है. लेकिन लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी को मिला तोहफा शायद खास और सबसे ग्लैमरस रह. शाहीन को एक कस्टमाइज्ड 24-कैरेट गोल्ड प्लेटेड आईफोन गिफ्ट किया गया है, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है और उनके साथी खिलाड़ियों के बीच ईर्ष्या का माहौल भी बना दिया है.

यह भव्य तोहफा उस समय आया है जब हाल ही में कराची किंग्स ने अपने अनोखे रिवॉर्ड्स के लिए सुर्खियां बटोरीं. इंग्लैंड के जेम्स विंस को हेयर ड्रायर और हसन अली को शानदार प्रदर्शन के लिए बियर्ड ट्रिमर गिफ्ट किया गया था. लेकिन अब लाहौर कलंदर्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर इस खास तोहफे की अनबॉक्सिंग का एक शानदार वीडियो शेयर किया, जो अब वायरल हो चुका है. कैप्शन में लिखा था,  “The iPhone has landed. हमारे कैप्टन कलंदर को मिला एक खास तोहफा, जिसके वो हकदार हैं. एक कस्टम 24K गोल्ड-प्लेटेड iPhone 16 Pro, सिर्फ हमारे लीडर शाहीन के लिए.”

वीडियो में शाहीन को यह लग्जरी गिफ्ट मिलते हुए देखा जा सकता है, जिसमें वह मुस्कुराते हुए कहते हैं, “ये हैवी है!” वे मैदान से बाहर चलते हैं. उनके साथी खिलाड़ी, खासकर तेज गेंदबाज हारिस रऊफ, अपनी हल्की-फुल्की जलन छुपा नहीं पाए. रऊफ ने मजाक में कहा, “नहीं भाई, ये नाइंसाफी है,” जिससे माहौल हंसी में बदल गया और फैंस की दिलचस्पी और बढ़ गई.

PSL 2025 में लाहौर कलंदर्स की स्थिति

लाहौर कलंदर्स फिलहाल तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ चार अंकों पर हैं और दूसरे स्थान पर हैं. उनके शानदार परफॉर्मेंस के पीछे शाहीन शाह अफरीदी के प्रदर्शन का बड़ा योगदान है. कलंदर्स के कप्तान शाहीन ने इस सीजन में अब तक 7.80 की इकोनॉमी रेट से पांच विकेट लिए हैं और वे टीम के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. इसके अलावा लाहौर कलंदर्स के फखर जमान तीन मैचों में 144 रन बनाकर टीम के टॉप रन स्कोरर हैं. शाहीन और लाहौर की टीम अब मंगलवार को एक बार फिर मैदान में उतरेगी, जब उनका सामना इस सीजन में अब तक कोई मुकाबला न जीत सकी मुल्तान सुल्तांस से होगा.

‘फोन पकड़ने से पहले…’, बेस्ट फ्रेंड से मिलीं अनाया बांगर, सरफराज और मुशीर के साथ शेयर की बचपन की यादें

वेंकटेश अय्यर के विकेट पर गिल का आक्रामक जश्न, कमेंटेटर्स भी हैरान, खुद बताया- क्यों दिखाया ये अंदाज, देखें Video

‘इसमें कोई ढिलाई नहीं हो सकती’, कप्तान रोहित शर्मा को मिली सख्त हिदायत, सोच समझ कर करें फैसला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version