एक T20 मैच में लगे 41 छक्के बने 465 रन, गेंदबाजों की आई शामत, दो अनजान टीमों ने किया करिश्मा

Bulgaria vs Gibraltar T20: बुल्गारिया और जिब्राल्टर के बीच खेले गए टी20 मुकाबले में रनों की बरसात हुई और बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. इस मैच में टी20 इतिहास का सबसे तेज रनरेट 14.18 दर्ज हुआ, जो एक नया रिकॉर्ड है. एसीएन बुल्गारिया टी20 ट्राई सीरीज के इस मुकाबले ने टी20 क्रिकेट के कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए.

By Anant Narayan Shukla | July 12, 2025 1:13 PM
an image

Bulgaria vs Gibraltar T20: टी20 क्रिकेट में रनों की बरसात कभी भी हो सकती है और जब बल्लेबाज चल जाएं, तो गेंदबाजों के लिए बचाव करना बेहद मुश्किल हो जाता है. एसीएन बुल्गारिया टी20 ट्राई सीरीज के एक मुकाबले ने यह साबित भी कर दिया. बुल्गारिया की राजधानी सोफिया में 10 जुलाई से शुरू हुई बुल्गारिया, जिब्राल्टर और तुर्किये के बीच त्रिकोणीय सीरीज के पहले दिन दो मुकाबले खेले गए. शुक्रवार को बुल्गारिया और जिब्राल्टर के बीच रिकॉर्डतोड़ रन बने, जिसने टी20 क्रिकेट के कई पुराने कीर्तिमानों को पीछे छोड़ दिया. इस मुकाबले में बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और रन बनाने की रफ्तार इतनी तेज रही कि टी20 इतिहास का सबसे तेज रनरेट दर्ज हुआ.

इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिब्राल्टर ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 243 रन बनाए. टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज फिल रैक्स ने सिर्फ 33 गेंदों में 73 रन की आतिशी पारी खेली, जिसमें उन्होंने चार चौके और आठ छक्के लगाए. कप्तान इयान लैटिन ने भी बल्ले से अहम योगदान देते हुए 28 गेंदों पर 51 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल थे. लुईस ब्रूस ने 24 रन और क्रिस पाईल ने 22 रन की पारी खेली. बुल्गारिया की तरफ से जैकब गुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में 37 रन देकर चार विकेट चटकाए. 

बुल्गारिया के बल्लेबाजों ने बरसाए रन

जिब्राल्टर को लगा कि वे इस स्कोर का आसानी से बचाव कर लेंगे, लेकिन बुल्गारिया के ओपनर इसा जारू और कप्तान क्रिस्टो लाकोव ने शुरुआत में ही 4.2 ओवर में 62 रन जोड़ दिए. लाकोव 19 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन जारू और मिलान गोगेव ने छठे ओवर में चार छक्के लगाकर पावरप्ले स्कोर को 89/1 पहुंचा दिया. जारू 24 गेंदों में 69 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इसके बाद भी हमला रुका नहीं. ओवर 7 से 11 तक हर ओवर में कम से कम एक छक्का लगा. 12 ओवर में स्कोर था 194/2, जब गोगेव 27 गेंदों में 69 रन बनाकर आउट हुए. फिर विकेटकीपर मनन बशीर ने लगातार चार छक्के लगाए, और अगले ओवर में तीन और जोड़ दिए. उन्होंने 21 गेंदों में 70 रन बनाए और जीत से पहले आउट हुए. बुल्गारिया ने 14.2 ओवर में 244/3 बनाकर जीत दर्ज की. जिब्राल्टर की ओर से लुईस ब्रूस ने चार ओवर में 48 रन देकर दो विकेट लिए.

रिकॉर्ड्स की झड़ी

17.02 रन प्रति ओवर की दर से यह 200+ रन के लक्ष्य का अब तक का सबसे तेज़ सफल पीछा है पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में.

34 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल किया, जो किसी 200+ रन चेज़ में दूसरा सबसे बड़ा अंतर है. इससे पहले जून में सर्बिया ने 35 गेंद बाकी रहते 200 रन का लक्ष्य हासिल किया था.

पूरे मैच में 487 रन बने सिर्फ 209 गेंदों में, यानि कुल स्ट्राइक रेट 222.48 रहा, जो पुरुष टी20 इंटरनेशनल में अब तक का सबसे तेज है.

इस मैच में 14.18 की रन रेट से रन बने, जो पुरुष टी20 क्रिकेट में अब तक का सबसे ऊंचा रन रेट है. इससे पहले 2009 में न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबले में 13.76 के रन रेट से रन बने थे. इतना ही नहीं, इस मैच में कुल 41 छक्के लगे और दोनों पारियों को मिलाकर 35 ओवर से भी कम में 450 से अधिक रन बन गए, जो अपने आप में एक अनोखा रिकॉर्ड है.

टॉप पर पहुंचा बुल्गारिया

इस धमाकेदार जीत के साथ बुल्गारिया के चार अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गया है. हालांकि जिब्राल्टर के भी चार अंक हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट बुल्गारिया से कम है, जिस कारण वे दूसरे स्थान पर हैं. वहीं तुर्की की टीम ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में हार का सामना किया है. उनका खाता अभी तक नहीं खुला है और वे अंक तालिका में सबसे नीचे हैं.

विंबलडन 2025 सेमीफाइनल हार के बाद रिटायर होंगे जोकोविक! जवाब से मची टेनिस दुनिया में मचाई खलबली

अपना पैसा नहीं कटवाना, मेहनत करता हूं…, विवाद पर जवाब नहीं देना चाहते जसप्रीत बुमराह

2026 T20 वर्ल्ड कप के लिए इटली-नीदरलैंड सहित 15 टीमें तय, बाकी 5 का कैसे होगा सेलेक्शन?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version