यह वाकया हुआ शनिवार, 12 जुलाई को चेशायर काउंटी क्रिकेट लीग में एक रोमांचक मुकाबले में, जहां मार्पल क्रिकेट क्लब और ब्रैमहॉल क्रिकेट क्लब (Marple vs Bramhal) के बीच मैच खेला गया. पांच विकेट लेने का यह कारनामा किया भारतीय मूल के गेंदबाज जॉश पटेल ने. उन्होंने चार गेंदों पर चार विकेट लिए, जिससे मैच बराबरी पर समाप्त हो गया.
मैच का शुरुआती हाल
इस रोमांचक मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रैमहॉल ने 201 रन बनाए, जिसमें उनके कप्तान ऋषि कन्ना ने 57 रन बनाए. उनके साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज एड ग्रे ने 26 रन की पारी खेली, जबकि 25 रन अतिरिक्त के रूप में मिले. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए मार्पल की शुरुआत खराब रही, उसने 47 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए. हालांकि इसके बाद विल डार्बी (73) और जेम्स क्रिसल (54) के बीच 119 रन की साझेदारी ने उन्हें आसान स्थिति में ला दिया था, लेकिन पटेल के अविश्वसनीय अंतिम ओवर ने मुकाबले को उलट दिया.
अंतिम ओवर का रोमांच
अंतिम ओवर से पहले स्कोर 201/5 था और एक रन जीत के लिए चाहिए था. फिर हुआ कुछ ऐसा, जिसे कोई सोच भी नहीं सकता था. जॉश पटेल ने ब्रैमहॉल के लिए अंतिम ओवर की शुरुआत की और चार गेंदों में चार विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया. इस ओवर में उन्होंने हैट्रिक ली और फिर अगली गेंद पर एलबीडब्लू कर के मार्पल को 201/9 तक पहुंचा दिया. उनके शिकार बने: एंड्रू वाइल्ड, जोएल ग्रीसली, एडवर्ड स्केल्टन और बेन बेली.
अब मैच में दो गेंदें बची थीं और मार्पल को जीत के लिए सिर्फ एक रन चाहिए था. कप्तान जेम्स हर्स्ट अंतिम बल्लेबाज के रूप में मैदान में उतरे. उन्होंने पहली ही गेंद को ऑफ साइड में हल्के हाथों से खेला और एक रन के लिए दौड़े. लेकिन एंडी टैटन ने शानदार फील्डिंग करते हुए गेंद को विकेटकीपर एड ग्रे की ओर फेंका, जिन्होंने नॉन-स्ट्राइकर ग्रेग मार्सलैंड को रन आउट कर दिया. इस तरह मैच बराबरी पर खत्म हुआ. हालांकि, इन पांच में से सिर्फ चार विकेट का वीडियो फुटेज उपलब्ध है, लेकिन वायरल हो चुके इस वीडियो ने ग्रासरूट क्रिकेट की रोमांचकता को पूरी दुनिया के सामने पेश किया.
दोनों टीमों को टाई के चलते 8-8 अंक मिले, साथ ही बैटिंग के 4 और बॉलिंग के 3 बोनस पॉइंट्स भी दिए गए.
लॉर्ड्स में जोफ्रा आर्चर को सौरव गांगुली ने प्रेरित किया, बेन स्टोक्स ने किया खुलासा
जोफ्रा आर्चर ने बताया इंग्लैंड का ‘लॉर्ड्स प्लान’, ऋषभ पंत को आउट करने के बाद क्या बोले? राज से उठाया पर्दा
कालजयी! 7 घंटे 53 मिनट में सर जडेजा ने रचा इतिहास, लॉर्ड्स में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी