IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी के हाईवोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने सिर्फ 241 रनो पर ही सिमट गई. जवाब में टीम इंडिया ने विराट कोहली, श्रेयस और सुभमन गिल की शानदार पारी के बदौलतसिर्फ 4 विकेट खोकर टारगेट को चेज कर लिया. इस मैच में हार के बाद पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी का भी सफर लगभग खत्म हो गया. पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान के हाथ लागि निराशा से वह काफी दुखी दिख रहे थे.
पाकिस्तान और उनकी धार्मिक कट्टरता खेलों में भी देखने को अक्सर देखने मिलती रहती है. मोहम्मद रिजवान चाहे मैदान में हो या ड्रेसिंग रूम में वह धार्मिक चीजें करते हुए नजर आ जाते हैं. इस बार उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रिजवान तस्बीह करते हुए नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान की बल्लेबाजी जैसे ही शुरू हुई रिजवान डग आउट में बैठकर हाथ में माला फेरते दिखे. कई लोगों का ध्यान उस पर गया, लेकिन वहीं कमेंट्री बॉक्स में बैठे कमेंटेटर्स ने भी अपने आप को पीछे नहीं हटा सके और साथी पाकिस्तानी कमेंटेटर्स से पूछ बैठे.
मोहम्मद रिजवान की तस्बीह और सुरेश रैना का बयान
कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने अचानक पाकिस्तानी गेंदबाज वाहब रियाज पूछ लिया कि ये कर क्या रहे हैं, इनके हाथ में कुछ है क्या. इसपर कमेंट्री में बैठे पाकिस्तान के वहाब रियाज ने कहा कि हाथ में इनके तस्बीह. इसमे वे अल्लाह के कलाम पढ़ रहे है,अल्लाह के नाम ले रहे है. जोकि बिल्कुल करना भी चाहिए क्योंकि हम लोगों का ऊपर वाले के साथ हमेशा से जुड़ाव रहा है और इंशाअल्लाह जुड़ाव रहेगा.
बात यहीं खत्म हो जाती लेकिन कमेंट्री कर रहे सुरेश रैना से रहा नहीं गया. उन्होंने झट जवाब देते हुए कहा, “उधर रोहित शर्मा महामृत्युंजय मंत्र पढ रहे हैं.” जिसपर आकाश चोपड़ा ने कहा की आज के मैच में इतना प्रेशर ही की सब को दुआ करना ही पड़ेगा. बात यहीं खत्म नहीं हुई रैना ने आगे कहा विराट तो महादेव के भक्त है और उन्होंने तो अपने शरीर में शिव का टैटू भी बनवा रखा है.
भारत बनाम पाकिस्तान मैच में रिजवान 77 गेंदों में 3 चौकों की मदद से सिर्फ 46 रन ही बना सके. इस धीमे बल्लेबाजी के कारण आगामी बल्लेबाजों पर दवाब बढने लगा जिसके कारण पाकिस्तान टीम 241 रनों पर ही सिमट गई. फील्डिंग में रही नाकामी और गेंदबाज से भी कुछ खास मदद नहीं मिलने पर पाकिस्तान को इस मैच में छह विकटों से गवना पड़ा.
कांटे की टक्कर में पाकिस्तान पूरी तरह बेदम नजर आया. भारतीय गेंदबाजों के सामने एक तरह उसने सरेंडर कर दिया. टीम इंडिया के खिलाफ 6 विकेट से मिली हार से पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है. अब पाकिस्तान को फिर से कुदरत के करिश्मे के सहारे बैठना पड़ेगा. अब पाकिस्तान का सिर्फ एक मैच बचा है, जहां उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ 27 फरवरी को भिड़ना है. लेकिन इस मैच से पहले पाकिस्तान की अवाम और उनकी चहेती टीम पाकिस्तान को ये दुआ करनी होगी कि किसी तरह बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड को 24 फरवरी के मैच में हरा दे. क्योंकि तभी वह आगे का सफर तय कर पाएगा.