टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान कौन? अनिल कुंबले की च्वाइस; गिल या पंत नहीं बल्कि यह खिलाड़ी

Anil Kumble on Team India Test Captain: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर कप्तानी और ओपनर की दोहरी कमी छोड़ दी है. भारत 20 जून से इंग्लैंड में टेस्ट चैंपियनशिप की नई शुरुआत करेगा, कप्तान का ऐलान बाकी है. अनिल कुंबले ने इस सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाने की सलाह दी है.

By Anant Narayan Shukla | May 10, 2025 12:39 PM
an image

Anil Kumble on Team India Test Captain: बुधवार, 7 मई को रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. यह फैसला चौंकाने वाला रहा क्योंकि वह भारत की पिछली टेस्ट सीरीज में टीम के कप्तान थे. उनके संन्यास के साथ भारतीय टेस्ट टीम में न केवल एक अनुभवी बल्लेबाज की कमी आई है, बल्कि अब कप्तानी के लिए भी नए चेहरे की जरूरत है. इसके लिए शुभमन गिल, ऋषभ पंत का नाम सबसे आगे चल रहा है. भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अभियान 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) उनकी सरजमीं पर पांच मैचों की सीरीज से शुरू हो रहा है. हालांकि चयन समिति ने अभी तक इस दौरे के लिए कप्तान के नाम की घोषणा नहीं की है, लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी अनिल कुंबले का मानना है कि इस सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को कमान सौंपनी चाहिए.

कुंबले ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर बात करते हुए कहा, “शायद इस सीरीज के लिए (इंग्लैंड के खिलाफ) बुमराह के साथ जाना चाहिए और फिर उसकी फिटनेस देखनी चाहिए. मुझे पता है कि तेज गेंदबाज के लिए यह आसान नहीं है. उसे पहले भी चोटें लगी हैं, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद उसे ब्रेक मिला और वह इस IPL से ही वापसी कर रहा है. लेकिन मैं फिर भी बुमराह को ही चुनूंगा.”

कुंबले ने स्वीकार किया कि बुमराह का सभी पांच टेस्ट खेल पाना मुश्किल होगा. पिछली बार जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तो सभी पांच टेस्ट में बुमराह को खिलाने की कोशिश की गई थी, जिससे वह चोटिल हो गए और लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे. इसलिए उनके वर्कलोड मैनेजमेंट की जरूरत बहुत अधिक है. कुंबले ने कहा, “जब ऐसा हो, तो उपकप्तान को जिम्मेदारी दी जा सकती है.”

भारत के संभावित टेस्ट कप्तानी उम्मीदवारों में जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत के नाम सामने आ रहे हैं. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ टेस्ट में भारत की कप्तानी की भी है. हालांकि, बुमराह की लगातार फिटनेस समस्याओं को देखते हुए केएल राहुल और शुभमन गिल फिलहाल मुख्य दावेदार माने जा रहे हैं, लेकिन बुमराह को पूरी तरह बाहर नहीं किया जा सकता.

वहीं रोहित शर्मा ने इंग्लैंड सीरीज से पहले संन्यास लेकर चौंका दिया. रोहित ने भारत को चार ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहुँचाया और उनमें से दो में जीत दिलाई. उन्होंने टेस्ट करियर में कुल 67 टेस्ट में 4301 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं, औसत 40.57 रहा. एक रिपोर्ट के अनुसार, रोहित ने मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया था.

हालांकि यह बात BCCI के अंदरूनी लोगों को पता थी, लेकिन अधिकारियों ने इस पर सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा और मीडिया में उनके भविष्य को लेकर अटकलें चलती रहीं. बताया जा रहा है कि चयन समिति ने रोहित को इंग्लैंड दौरे की संभावित टीम को लेकर कोई स्पष्टता नहीं दी थी, जिस पर रोहित ने साफ किया कि अपने करियर को लेकर अंतिम फैसला वह खुद लेंगे.

‘डॉक्टर बनना था, लेकिन…’ पूर्व सुरक्षाकर्मी ने खोल दिया हाफिज सईद का कच्चा चिट्ठा, कहा- पाकिस्तान में हैं 10 लाख आतंकी

IPL 2025: क्या फिर से खेला जाएगा DC vs PBKS मैच? या वहीं से होगी शुरुआत जहां छूटा था

IPL 2025 सस्पेंड होते ही नदी में कूदे, केएल राहुल और DC टीम की मस्ती का वीडियो वायरल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version