दोनों के बीच छठे विकेट के लिए नाबाद 99 रन की अहम साझेदारी हुई, जिसने मैच का रुख फिर से भारत की ओर मोड़ दिया. शुभमन गिल ने संयमित और क्लासिक अंदाज में खेलते हुए 216 गेंदों में 114* रन बनाए, जिसमें 12 चौके शामिल रहे. यह उनके टेस्ट करियर का सातवां शतक है और इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में उनका लगातार दूसरा शतक भी. वहीं जडेजा 41 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं और अब वह अपने टेस्ट करियर के 23वें अर्धशतक से केवल 9 रन दूर हैं. बल्लेबाजी के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच तालमेल भी देखने लायक था. स्टार स्पोर्ट्स द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में देखा गया कि शुभमन गिल और जडेजा के बीच एक मजेदार बातचीत हुई. वीडियो में गिल मुस्कुराते हुए जडेजा से कहते हैं “आंखों ही आंखों में… आपके साथ में हूं.” सोशल मीडिया पर यह वीडियों काफी वायरल हो रहा है और लोग दोनों क्रिकेटरों की ये जुगलबंदी काफी पसंद भी कर रहे हैं.
पहले दिन के खेल में शुभमन गिल की कप्तानी, उनका बल्ले से प्रदर्शन और जडेजा की भरोसेमंद पारी भारत के लिए काफी अहम साबित हुई है. अब दूसरे दिन भारत की नजरें स्कोर को 450-500 तक ले जाने पर होंगी ताकि इंग्लैंड पर दबाव बनाया जा सके. इस मैच में भारत तीन बदलावों के साथ उतरा है. भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह नहीं हैं, ऐसे में भारतीय गेंदबाजों पर अतिरिक्त दबाव रहेगा.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.
‘मैच के साथ सीरीज भी…’ शुभमन गिल ने शतक के बाद भरी हुंकार, बताया इंडियन टीम का प्लान
जसप्रीत बुमराह और रोनाल्डो! दूसरे टेस्ट में इंडियन प्लेइंग XI पर स्टेन ने किया ट्रोल, गिल-गंभीर पर ऐसे साधा निशाना
पैंतरेबाजी पर उतरे अंग्रेज, शुभमन गिल को इशारे करने लगा गेंदबाज, फिर कैप्टन ने किया कुछ ऐसा