England Playing XI For 1st Ashes Test: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 जून से प्रतिष्ठित एशेज सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. मेजबान इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. इस प्लेइंग इलेवन मार्क वुड की रफ्तार पर स्टुअर्ट ब्रॉड के अनुभव को तरजीह दी है. जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिनसन चोटों से उबरकर टीम में लौटे हैं, जिससे सिर्फ एक और तेज गेंदबाज की जगह बाकी थी. ब्रॉड इंग्लैंड के लिए 162 टेस्ट में 582 विकेट ले चुके हैं. मोईन अली स्पिन गेंदबाजी की कमान संभालेंगे जो संन्यास का फैसला बदलकर वापसी कर चुके हैं. वहीं सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और पांचवें नंबर के बल्लेबाज हैरी ब्रूक एशेज में पदार्पण करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें