द्रविड़ और पोंटिंग को छोड़ा पीछे
स्टीव स्मिथ वर्ल्ड क्रिकेट में पारियों के मामले में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं. इस सूची के टॉप पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम है, जिन्होंने 172 पारियों में ये कारनामा किया था. हालांकि, स्टीव स्मिथ ने राहुल द्रविड़ और रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रिकी ने 177 पारियों में 9000 रन पूरे किए थे. जबकि राहुल द्रविड़ ने 176वीं पारी में यह कारनामा किया था.
कुमार संगाकारा- 172
स्टीव स्मिथ- 174
राहुल द्रविड़- 176
ब्रायन लारा- 177
रिकी पोटिंग- 177
सचिन तेंदुलकर से आगे निकले स्मिथ
वहीं, स्टीव स्मिथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15000 रनों का आंकड़ा पार में काफी धीमे रहे. स्मिथ ने यह उपलब्धि 351वीं पारी में हासिल की और इसी के साथ वह फैब-4 में मौजूद बाकी खिलाड़ियों में सबसे धीमे रहे. जो रूट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 15000 रन का आंकड़ा 350वीं पारी में छुआ था, वहीं केन विलियमसन ने यह उपलब्धि 348वीं पारी में हासिल की थी. जबकि विराट कोहली यह कारनामा 333वीं पारी में किया था और इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 15 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है. इस सूची में स्मिथ के आगे कुल 6 खिलाड़ी हैं.
333-विराट कोहली
336 – हाशिम अमला
344 – विव रिचर्ड्स
347 – मैथ्यू हेडन
348 – केन विलियमसन
350 – जो रूट
351 – स्टीव स्मिथ*
354 – ब्रायन लारा
356 – सचिन तेंदुलकर
361 – रिकी पोंटिंग
361 – जैक्स कैलिस
ऐसा रहा है करियर
स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 99वां मैच खेल रहे हैं. अब तक वह 59.65 की औसत से 9007 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 31 शतक, 4 दोहरे शतक और 37 अर्धशतक निकले हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 239 रन है.
Also Read: VIDEO: लॉर्ड्स के मैदान पर हाईवोल्टेज ड्रॉमा, एशेज टेस्ट के दौरान पिच को खराब करने घुसे प्रदर्शनकारी