एसीसी ने मैचों की घोषणा 26 जुलाई को कर दी थी लेकिन इसके आयोजन स्थल की घोषणा शनिवार को की गयी. टूर्नामेंट में कुल 19 मैचों में से 11 मैच दुबई में और आठ मैच अबू धाबी में खेले जाएंगे. भारत के पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के फैसले पर पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बीच विवाद बढ़ा है. लेकिन इन चर्चाओं के बीच एसीसी ने पुरुष एशिया कप के स्थलों की घोषणा कर दी. भारत अपने शुरुआती दो लीग मैच 10 सितंबर (बनाम यूएई) और 14 सितंबर (बनाम पाकिस्तान) को दुबई में खेलेगा, जबकि ओमान के खिलाफ आखिरी लीग मैच 19 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होगा.
भारत ग्रुप ए में पाकिस्तान, ओमान और यूएई के साथ है. ग्रुप बी में अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और हांगकांग हैं. टूर्नामेंट का शेड्यूल पिछले महीने ही जारी कर दिया गया था, लेकिन उस समय सिर्फ यह बताया गया था कि मुकाबले यूएई में होंगे, सटीक स्थानों की पुष्टि नहीं की गई थी. अब इसका पूरा शेड्यूल आ गया है. सुपर सिक्स चरण में अबू धाबी में सिर्फ एक मैच निर्धारित है.
एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल
ग्रुप स्टेज के मुकाबले
- 9 सितंबर – अफगानिस्तान बनाम हांगकांग (अबू धाबी)
- 10 सितंबर – भारत बनाम यूएई (दुबई)
- 11 सितंबर – बांग्लादेश बनाम हांगकांग (अबू धाबी)
- 12 सितंबर – पाकिस्तान बनाम ओमान (दुबई)
- 13 सितंबर – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (अबू धाबी)
- 14 सितंबर – भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)
- 15 सितंबर – यूएई बनाम ओमान (अबू धाबी) और श्रीलंका बनाम हांगकांग (दुबई)
- 16 सितंबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (अबू धाबी)
- 17 सितंबर – पाकिस्तान बनाम यूएई (दुबई)
- 18 सितंबर – श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (अबू धाबी)
- 19 सितंबर – भारत बनाम ओमान (अबू धाबी)
सुपर-4 मुकाबले का शेड्यूल और स्थान
- 20 सितंबर – बी1 बनाम बी2 (दुबई)
- 21 सितंबर – ए1 बनाम ए2 (दुबई) (भारत-पाकिस्तान संभावित मुकाबला)
- 23 सितंबर – ए2 बनाम बी1 (अबू धाबी)
- 24 सितंबर – ए1 बनाम बी2 (दुबई)
- 25 सितंबर – ए2 बनाम बी2 (दुबई)
- 26 सितंबर – ए1 बनाम बी1 (दुबई)
फाइनल 28 सितंबर – फाइनल (दुबई)
ये भी पढ़ें:-
भारत के खिलाफ अंतिम टेस्ट में जीत नहीं आसान, इंग्लैंड को बदलना होगा 123 साल का इतिहास
WCL 2025 फाइनल: एबी डिविलियर्स ने फिर जड़ा शतक, साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 9 विकेट से रौंदा
फिर मैदान में दिखे रोहित शर्मा, IND vs ENG मैच में झलक देख खुश हुए फैंस