ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड मुकाबले से पहले जानें, अरुण जेटली स्टेडियम के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

विश्व कप 2023 का 24 वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड खेला जाएगा. ये मुकाबला बुधवार भारतीय समयानुसार दो बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. सभी प्रशंसक ये जानना चाहते हैं कि मैच के दौरान दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा. तो चलिए जानते हैं, दिल्ली के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

By Vaibhaw Vikram | October 25, 2023 9:06 AM
feature

विश्व कप 2023 का 24 वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड खेला जाएगा. ये मुकाबला बुधवार भारतीय समयानुसार दो बजे से  दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम चार मैचों में दो जीत और दो हार के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. वहीं नीदरलैंड चार मैचों में एक जीत के साथ सातवें पायदान पर है. पिछले मुकाबले में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर कर दिया है. साउथ अफ्रीका को हराने के बाद नीदरलैंड का मनोबल मजबूत हो गया है. वहीं पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन कर के आ रही है. खेले गए अभी तक के सभी मुकाबलों से ये साबित हो गया है कि किसी भी टीम को अब कम नहीं आंका जा सकता है. सभी प्रशंसक ये जानना चाहते हैं कि मैच के दौरान अरुण जेटली स्टेडियम का मौसम कैसा रहेगा, क्या मैच के दौरान बारिश खलल डालेगी और पिच का फायदा किस टीम को मिलेगा. तो चलिए जानते हैं अरुण जेटली स्टेडियम के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.


AUS vs NED: पिच रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच बुधवार का मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच की बात करें तो अधिकतर यहां स्पिनरों का बोलबाला होता है, इस पिच का औसत स्कोर 240- 250 के आसपास रहता है, दूसरी पारी में स्पिन गेंदबाजों को और ज्यादा मदद मिलेगी, हालांकि ओस के कारण गेंद हाथ से फिसलेगी भी लेकिन बाउंड्री छोटी होने की वजह से बड़े- बड़े शॅाट लगते हुए आप देख सकते हैं.

Also Read: ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड मुकाबले से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड और संभावित प्लेइंग-11
AUS vs NED: मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार मैच के दौरान, दिल्ली में बुधवार को मौसम उमस भरा रहेगा. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज की जा रही है. वहीं आर्द्रता का स्तर 40 प्रतिशत और मध्यम हवा की गति 14 किमी/घंटा होगी. खेल के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है, इसलिए प्रशंसकों को पूरा 100 ओवर का मैच देखने को मिलेगा, बशर्ते दोनों टीमें इसे इतना आगे तक खींचने को तैयार हों. शाम को आर्द्रता का स्तर बढ़ेगा लेकिन पूरे मैच के दौरान खिलाड़ियों के लिए अनुकूल परिस्थितियां उपलब्ध रहेंगी.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11

  • डेविड वार्नर

  • मिशेल मार्श

  • स्टीवन स्मिथ

  • मार्नस लाबुशेन

  • जोश इंग्लिस (विकेटकीपर)

  • ग्लेन मैक्सवेल

  • मार्कस स्टोइनिस

  • पैट कमिंस (कप्तान)

  • मिशेल स्टार्क

  • एडम जम्पा

  • जोश हेजलवुड

Also Read: World Cup: इन छह बल्लेबाजों ने विश्व कप मैच के पहले ओवर में ठोके हैं सबसे अधिक रन
नीदरलैंड की संभावित प्लेइंग 11

  • विक्रमजीत सिंह

  • मैक्स ओ’डॉउड

  • कॉलिन एकरमैन

  • बास डी लीडे

  • साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट

  • तेजा निदामानुरु

  • स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर)

  • लोगान वैन बीक

  • रूलोफ वैन डेर मेरवे

  • आर्यन दत्त

  • पॉल वैन मीकेरेन

Also Read: World Cup: विश्व कप के टॉप 10 उलटफेर वाले मैच, जिसने सभी को चौंकाया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version