वॉर्नर, मैक्सवेल सहित IPL खेलने वाले 7 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वेस्टइंडीज-बांग्लादेश दौरे से बाहर

Australian 18-player squad announced : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (West Indies and Bangladesh tour) के खिलाफ सीरीज के लिए अपने राष्ट्रीय टीम की घोषणा कर दी है. 18 सदस्यीय टीम में आईपीएल खेलने वाले 7 खिलाड़ी शामिल नहीं हैं. दरअसल सभी सातों खिलाड़ियों ने दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2021 7:35 PM
feature

Australian 18-player squad announced : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (West Indies and Bangladesh tour) के खिलाफ सीरीज के लिए अपने राष्ट्रीय टीम की घोषणा कर दी है. 18 सदस्यीय टीम में आईपीएल खेलने वाले 7 खिलाड़ी शामिल नहीं हैं. दरअसल सभी सातों खिलाड़ियों ने दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है.

दौर से नाम वापस लेने वाले खिलाड़ी

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले सीरीज से नाम वापस लेने वाले खिलाड़ियों में डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, जाय रिचर्डसन, पैट कमिंस, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन और डेनियल सैम्स शामिल हैं. सभी खिलाड़ियों ने कई कारणों से दौरे पर शामिल नहीं रहने का अनुरोध किया था. दरअसल आईपीएल 2021 अनिश्चितकाल तक स्थगित होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी करीब एक महीने तक कोरेंटिंन में रहने के बाद अपने परिवार से मिल पाये.


Also Read: WTC Final 2021 : इस खास गेंद से खेला जाएगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला, पहली तसवीर जारी

9 जुलाई से शुरू होगा ऑस्ट्रेलिया का वेस्टइंडीज दौरा

ऑस्ट्रेलिया का वेस्टइंडीज दौरा 9 जुलाई से शुरू होगा. 9 जुलाई को दोनों टीमों के बीच पहला पहला टी20 मैच खेला जाएगा. वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. ऑस्ट्रेलिया का वेस्टइंडीज दौरा 24 जुलाई को खत्म हो रहा है.

Also Read: ICC Test Rankings : WTC Final से पहले विलियमसन को तगड़ा झटका, आईसीसी रैंकिंग में गंवाया पहला स्थान, स्मिथ फिर से नंबर वन

ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय टीम इस प्रकार

एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, वेस एगर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स कैरी, डेन क्रिश्चियन, जोश हेजलवुड, मोइसेस हेनरिक्स, मिशेल मार्श, रिले मेरेडिथ, बेन मैकडरमोट, जोश फिलिप, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, एश्टन टर्नर, एंड्रयू टाय, मैथ्यू वेड और एडम जम्पा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version