बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने राजनीति में कदम रखते हीं कमाल कर दिया. क्रिकेट के मैदान पर अपने हुनर का लोहा मनवाने वाले स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने करीब डेढ़ लाख वोट से अपना पहला चुनाव जीता है. हालांकि, राजनीति में आने के बाद भी शाकिब क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. उन्होंने पहले ही ये बात साफ कर दिया था कि वो दोनों जिम्मेदारी लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बांग्लादेश के लिए तीनों फॉर्मेट में कप्तानी कर चुके शाकिब अल हसन अपने देश में हुए संसदीय चुनाव में संसदीय सीट जीतने में सफल रहे. शाकिब ने मगुरा के पश्चिम शहर की संसदीय सीट भारी मतों से जीती. हालांकि, अभी तक शाकिब ने इसे लेकर प्रतिक्रिया नहीं दी है.
संबंधित खबर
और खबरें