शाकिब अल हसन ने सियासी पिच पर दिखाया फिरकी का जादू, 1.5 लाख के अंतर से जीता चुनाव

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने राजनीति में कदम रखते हीं कमाल कर दिया. क्रिकेट के मैदान पर अपने हुनर का लोहा मनवाने वाले स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने करीब डेढ़ लाख वोट से अपना पहला चुनाव जीता है.

By Vaibhaw Vikram | January 8, 2024 3:25 PM
an image

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने राजनीति में कदम रखते हीं कमाल कर दिया. क्रिकेट के मैदान पर अपने हुनर का लोहा मनवाने वाले स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने करीब डेढ़ लाख वोट से अपना पहला चुनाव जीता है. हालांकि, राजनीति में आने के बाद भी शाकिब क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. उन्होंने पहले ही ये बात साफ कर दिया था कि वो दोनों जिम्मेदारी लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बांग्लादेश के लिए तीनों फॉर्मेट में कप्तानी कर चुके शाकिब अल हसन अपने देश में हुए संसदीय चुनाव में संसदीय सीट जीतने में सफल रहे. शाकिब ने मगुरा के पश्चिम शहर की संसदीय सीट भारी मतों से जीती. हालांकि, अभी तक शाकिब ने इसे लेकर प्रतिक्रिया नहीं दी है.

चुनाव के पहले की थी जीत की भविष्यवाणी

कप्तान शाकिब अल हसन ने राजनीति में कदम रखते और चुनाव लड़ने से पहले इस बात की भविष्यवाणी कर दी थी. उन्होंने चुनाव से पहले ही कह दिया था कि कोई भी उन्हें चुनौती नहीं दे पाएगा, और हुआ भी ऐसा ही. शाकिब ने अपने विरोधी के खिलाफ करीब डेढ़ लाख वोट से जीत दर्ज की. शाकिब फिलहाल बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ नहीं हैं. उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए खुद को न्यूजीलैंड दौरे से दूर रखा था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version