लगतार सात जीत के साथ आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय टीम को इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के रूप में पहली कठिन चुनौती मिलने जा रही है और शीर्ष वे टीमों के बीच रविवार को फाइनल से पहले फाइनल माने जा रहे इस मुकाबले में ‘बर्थडे ब्वॉय’ विराट कोहली पर सभी की नजरें होंगी करीब 65000 की दर्शक क्षमता वाले ऐतिहासिक इडेन गार्डस पर होने वाला यह मैच भारत के लिए इस टूर्नामेंट की सबसे कठिन चुनौती है, चूंकि नीदरलैंड के खिलाफ एक मैच को छोड़ कर दक्षिण अफ्रीका ने छह मुकाबले जीते हैं, लेकिन भारत ने अभी तक एक चैंपियन की तरह खेल दिखाया है और सेमीफइनल में प्रवेश के बाद अंतिम दोनों लीग मैच में बड़ी जीत दर्ज करके उसके इरादे नंबर एक पर बने रहने के होंगे. दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बस एक जीत की जरूरत हैदक्षिण अफ्रीका के 12 अंक है और प्लस 2.290 का शानदार नरेट भी हैलिखा यहां हारने पर भी उसका अंतिम चार में रहना तय है. हालांकि जीत से सेमीफाइनल पक्का हो जायेगा. भारत भी सेमीफाइनल से पहले मनोवैज्ञानिक लाभ के लिए यह मैच जीतना चाहेगा.
संबंधित खबर
और खबरें