BCCI ने जारी की महिला क्रिकेटर्स की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, ऋचा और जेमिमा का हुआ प्रमोशन

Indian Women Cricket team:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने महिला क्रिकेटर्स की नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है. बीसीसीआई ने नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुल 17 खिलाड़ियों को जगह दी है.

By Agency | April 27, 2023 2:40 PM
an image

BCCI central contract: युवा विकेटकीपर ऋचा घोष और जेमिमा रौड्रिग्स को बीसीसीआई के 2022- 23 सीजन के लिए केंद्रीय अनुबंध में बी ग्रेड में प्रमोशन मिला है जबकि शिखा पांडे और तानिया भाटिया बाहर हो गई हैं. अनुबंध अक्टूबर से सितंबर का होता है लेकिन बीसीसीआई ने गुरुवार को इसका ऐलान किया. बता दें कि ए ग्रेड वाले खिलाड़ी को मैच फीस से इतर 50 लाख, बी वाले को 30 लाख और सी श्रेणी में 10 लाख रूपये मिलते हैं.

ग्रेड ए में कप्तान हरमनप्रीत सहित तीन खिलाड़ी

बोर्ड ने ए श्रेणी में सिर्फ कप्तान हरमनप्रीत कौर, बल्लेबाज स्मृति मंधाना और हरफनमौला दीप्ति शर्मा को रखा है. स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ को बी श्रेणी में डाल दिया गया है. लेग स्पिनर पूनम यादव को अनुबंध नहीं मिला है जो पिछली बार ए श्रेणी में थी. वह मार्च 2022 के बाद से भारत के लिये नहीं खेली हैं. अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे को भी करार नहीं मिला है. तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर को बी श्रेणी का करार मिला है. पिछले साल महिला क्रिकेटरों के लिये समान वेतन का ऐलान करने वाले बीसीसीआई ने 17 महिला क्रिकेटरों को केंद्रीय अनुबंध दिये हैं.


बीसीसीआई की नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल खिलाड़ी

ए श्रेणी : हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा

बी श्रेणी : रेणुका ठाकुर, जेमिमा रौड्रिग्स, शेफाली वर्मा, रिचाा घोष और राजेश्वरी गायकवाड़

सी श्रेणी : मेघना सिंह, देविका वैद्य, एस मेघना, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, राधा यादव, हरलीन देयोल और यस्तिका भाटिया

Also Read: KGF के भरोसे क्या IPL खिताब जीत पाएगी RCB? केकेआर के खिलाफ हार के बाद उठ रहे सवाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version