बीसीसीआई सचिव जह शाह ने पत्र लिख किया अनुरोध
बीसीसीआई सचिव जह शाह ने इस हफ्ते की शुरुआत में वर्ल्ड कप के शेड्यूल की घोषणा से पहले राज्य संघों के प्रमुखों से मुलाकात की थी. राज्य संघों को लिखे पत्र में शाह ने सूचित किया है कि उनके प्रस्ताव को विश्व कप की मेजबानी करने वाले स्थलों के अधिकारियों ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया है जिसमें दिल्ली, धर्मशाला, चेन्नई, कोलकाता, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद, बेंगलुरू और लखनऊ शामिल हैं. हालांकि, विश्व कप के दौरान सिर्फ अभ्यास मैचों की मेजबानी करने वाले गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम को आगामी सत्र में मेजबानी का मौका मिलेगा.
सभी संघों से सर्वसम्मत सहमति और समर्थन मिला: जय शाह
जय शाह ने कहा, ‘हमारी बैठक के दौरान मैंने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के मैचों का उचित वितरण सुनिश्चित करने के लिए एक समाधान का प्रस्ताव रखा था. मैंने अभ्यास मैचों की मेजबानी करने वाले असम और केरल को छोड़कर अन्य मेजबान संघों से द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय सत्र के दौरान एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी की अपनी बारी स्वैच्छिक रूप से छोड़ने का अनुरोध किया था.’ उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रस्ताव उन राज्य संघों को समायोजित करने के लिए रखा गया था जो दुर्भाग्य से क्रिकेट विश्व कप के मैचों की मेजबानी करने से चूक गए थे.’ शाह ने कहा, ‘मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि प्रस्ताव को बैठक में भाग लेने वाले सभी संघों से सर्वसम्मत सहमति और समर्थन मिला है.’
इन शहरों में होंगे वर्ल्ड कप के मैच
वर्ल्ड कप के लिए चुने गए 10 वेन्यू हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता हैं. टूर्नामेंट के अभ्यास मैच 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक गुवाहाटी (4) और तिरुवनंतपुरम (4) हैदराबाद (2) में खेले जाएंगे. बता दें कि विश्व कप पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में आयोजित किया जाएगा. (भाषा इनपुट)
Also Read: लंदन में वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ लंच डेट पर निकले Virat Kohli, सोशल मीडिया पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें